Fashion

Congress big strategy in Delhi election 2025: Rahul Gandhi padayatra and guarantee card ANN


Congress Strategy in Delhi: दिल्ली में वापसी की राह देख रही कांग्रेस विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के आखिरी के दो हफ्तों में अपनी पूरी ताकत झोंकने वाली है. सूत्रों के मुताबिक करीब एक दर्जन सीटों पर राहुल गांधी की पदयात्रा की रणनीति बनाई जा रही है. वहीं पांच बड़े वादों वाले गारंटी कार्ड की 25 लाख कॉपी बांटने की तैयारी चल रही है. 

कांग्रेस ने सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं को ढाई हज़ार रुपए महीना, 500 का सिलिंडर और राशन किट, 25 लाख तक स्वास्थ्य बीमा, बेरोजगारों को एक साल के औद्योगिक प्रशिक्षण के एवज में साढ़े आठ हजार महीना जैसे बड़े वादे किए हैं. अब इन पांच वादों का गारंटी कार्ड बना कर पूरी दिल्ली में घर घर पहुंचाया जाएगा. 

कई बड़े नेता करेंगे रैलियां

प्रचार के आखिरी दो हफ्ते में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे की सभाओं का कार्यक्रम तय किया जा रहा है. राहुल गांधी की एक दर्जन विधानसभाओं में पदयात्रा का कार्यक्रम बनाया जा रहा है जिस दौरान राहुल लोगों को संबोधित भी करेंगे. राहुल गांधी की टीम उनके कुछ औचक दौरे का कार्यक्रम भी बना रही जिसके जरिए वो केजरीवाल सरकार की पोल खोल की कोशिश करेंगे. प्रियंका गांधी भी कुछ रोड शो कर सकती हैं. खरगे, सचिन पायलट समेत कई और राष्ट्रीय नेताओं की सभाएं होंगी. 

राहुल गांधी ने इसी हफ्ते सोमवार को उत्तरपूर्वी दिल्ली के मुस्लिम बहुल सीलमपुर में रैली कर दिल्ली चुनाव का बिगुल फूंकते हुए मोदी और केजरीवाल को एक जैसा करार देते हुए दोनों को पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक विरोधी बता दिया. अगले ही दिन राहुल गांधी उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रिठाला में पूर्वांचलियों के बीच पहुंच कर दही चूड़ा खाया और फिर एक नाला के पास खड़े होकर केजरीवाल के ‘पेरिस मॉडल’ पर तंज कसा. 

कार्यकर्ताओं को साफ संदेश

राहुल गांधी के सक्रिय होने और केजरीवाल पर सीधा हमला करने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उत्साह आया है. केजरीवाल के सामने संदीप दीक्षित और सीएम आतिशी के सामने अलका लांबा को उतार कर कांग्रेस ने साफ कर दिया था कि वो चुनाव को लेकर सीरियस है. लेकिन कांग्रेस में आक्रामकता नजर नहीं आ रही थी जो अब दिख रही है.

राहुल गांधी की तरफ से दिल्ली कांग्रेस के नेताओं और उम्मीदवारों को अरविंद केजरीवाल पर सियासी हमला करने के स्पष्ट संदेश दिए गए हैं. कांग्रेस की ये तैयारी आम आदमी पार्टी की नींद उड़ा सकती है. 

Avadh Ojha Net Worth: अवध ओझा के पास कितने करोड़ की संपत्ति? AAP नेता ने पटपड़गंज क्षेत्र के लिए किया बड़ा ऐलान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *