Fashion

Congress Bhuvneshwar Gaur attack Jai Ram Thakur meeting with Amit Shah JP Nadda in Delhi ANN | जयराम ठाकुर की दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात पर सियासत गर्म, कांग्रेस बोली


Himachal Pradesh Politics: हिमाचल बीजेपी के बड़े नेता इन दिनों दिल्ली दरबार में कदमताल करते हुए नजर आ रहे हैं. बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने से पहले कदमताल सियासी कसरत के तौर पर देखी जा रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस विधायकों को दाल में काला नजर आ रहा है. 14 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे पर गए. दिल्ली दौरे के दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, हिमाचल से संबंध रखने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की.

जयराम ठाकुर की बीजेपी आलाकमान से मुलाकात पर कांग्रेस के दो विधायकों का बयान सामने आया है. धर्मपुर विधायक चंद्रशेखर और मनाली विधायक भुवनेश्वर गौड़ को लगता है कि जयराम ठाकुर दिल्ली जाकर हिमाचल की मदद रुकवाने का काम कर रहे हैं. विधायक चंद्रशेखर और भुवनेश्वर गौड़ ने नेता प्रतिपक्ष की केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर हमेशा हिमाचल प्रदेश को मिलने वाली मदद रुकवाने के लिए केंद्रीय मंत्रियों से मिलते हैं.

कांग्रेस ने जयराम ठाकुर पर लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस विधायकों ने कहा, “नेता प्रतिपक्ष केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात में हिमाचल के हितों की पैरवी नहीं करते. उल्टे हिमाचल के हक में अड़ंगे डालने की कोशिश करते हैं.” कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि साल 2023 में हिमाचल प्रदेश के लोगों ने इतिहास की सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा का सामना किया.

UPS लागू करने का दबाव बनाने की कोशिश?

उन्होंने कहा, “आज तक राज्य को विशेष आर्थिक सहायता के रूप में एक फूटी कौड़ी नहीं मिली. केंद्रीय टीम हिमाचल प्रदेश में हुए नुकसान का जायजा लेने आई थी. नुकसान का सर्वे करने के बाद हिमाचल प्रदेश को करीब 10 हजार करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने की सिफारिश की गई. अब तक केंद्र सरकार ने धनराशि जारी नहीं की.” चंद्रशेखर और भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि जयराम ठाकुर केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर हिमाचल प्रदेश को यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू करने का दवाब बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-699 पदों के लंबित रिजल्ट होंगे घोषित, महिलाकर्मियों को भी राहत, जानें हिमाचल कैबिनेट के फैसले



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *