Concerning British Sikh MP On Canadas Charge Against India – चिंताजनक: भारत के खिलाफ कनाडा के आरोप पर ब्रिटिश सिख सांसद
लंदन:
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा अपने देश में एक खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या में भारत की संलिप्तता के आरोप से उत्पन्न राजनयिक तनाव में बढ़ोतरी के बीच, ब्रिटिश लेबर पार्टी के सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी ने मंगलवार को कहा कि कई “चिंतित, क्रोधित और भयभीत सिख” हैं जिन्होंने उनसे संपर्क किया है.
यह भी पढ़ें
उन्होंने कहा कि कनाडा से आ रही रिपोर्टें चिंताजनक हैं. एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर ब्रिटिश लेबर सांसद ने पोस्ट किया, ” कनाडा से चिंताजनक खबरें आ रही हैं. स्लो और उससे आगे के कई सिखों ने मुझसे संपर्क किया है, जो चिंतित, क्रोधित या भयभीत हैं. कनाडाई पीएम ट्रूडो ने कहा कि वे काम कर रहे हैं करीबी सहयोगियों के साथ, हम न्याय सुनिश्चित करने के लिए यूके सरकार के संपर्क में हैं.”
कनाडाई पीएम ट्रूडो ने सोमवार को बड़ा आरोप लगाया कि खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय एजेंट थे.
कनाडाई संसद को सोमवार को संबोधित करते हुए, ट्रूडो ने दावा किया कि उनके देश के राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों के पास यह मानने के कारण हैं कि “भारत सरकार के एजेंटों” ने कनाडाई नागरिक की हत्या को अंजाम दिया, जो सरे के नानक सिख गुरुद्वारा के अध्यक्ष के रूप में भी कार्यरत थे.
ट्रूडो ने कहा, “कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार के एजेंटों और एक कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच संभावित संबंध के विश्वसनीय आरोपों की तहकीकात कर रही हैं.” हालांकि, भारत ने आरोपों को “बेतुका” और “प्रेरित” बताते हुए खारिज कर दिया.
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “हमने उनकी संसद में कनाडाई प्रधान मंत्री के बयान को देखा है और उनके विदेश मंत्री के बयान को भी खारिज कर दिया है.” इसमें कहा गया है, “कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत सरकार की संलिप्तता के आरोप बेतुके और प्रेरित हैं.”
यह भी पढ़ें –
— कश्मीर में मनाई गई गणेश चतुर्थी, आतंकवाद पनपने के बाद पहली बार झेलम में प्रतिमा विसर्जन
— नए संसद भवन पहुंचीं कंगना रनौत, महिला आरक्षण बिल पर कहा-PM मोदी ने पूरा किया वादा