Committed Suicide By Jumping Into A Canal After Making A Video Call With His Wife In Ghaziabad, Uttar Pradesh – उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पत्नी से वीडियो कॉल करने के बाद नहर में कूदकर जान दी

पुलिस ने नहर के पुल के पास खड़ी उसकी कार बरामद कर परिजनों को सौंप दी है.
गाजियाबाद (उप्र):
गाजियाबाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात करने के बाद गंग नहर में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. मुरादनगर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मुकेश सोलंकी ने कहा, ‘‘शुक्रवार रात गंग नहर में कूदकर जान देने वाले मृतक की पहचान नोएडा निवासी संजय गुलाटी (47) के रूप में हुई है.”
यह भी पढ़ें
थाना प्रभारी ने कहा, ‘‘यह कदम उठाने से पहले संजय ने अपने फोन से वीडियो कॉल पर अपनी पत्नी से बात की और उसे अलविदा कहा. उसने अपनी पत्नी से यह भी कहा कि वह अपनी जिंदगी से छुटकारा पाने के लिए आत्महत्या कर रहा है.”
मुरादनगर थाने पहुंची संजय की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसने पहले भी ऐसी कॉल की थी लेकिन उसने कभी पहले ऐसा कदम नहीं उठाया.
पुलिस ने नहर के पुल के पास खड़ी उसकी कार बरामद कर परिजनों को सौंप दी है. पुलिस ने शव का पता लगाने के लिए स्थानीय गोताखोरों को लगाया है.
सोलंकी ने कहा, ‘‘पर्याप्त रोशनी नहीं होने के कारण आज शाम बचाव अभियान बंद कर दिया गया है. हम कल फिर से अपने प्रयास शुरू करेंगे.”
हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध – सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |