CM Yogi Adityanath wishes eid ul fitr and gave message of brotherhood
CM Yogi Adityanath Wishes Eid: आज ईद-उल-फित्र का त्योहार है. पूरे देश में इस त्योहा को धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर रविवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-फित्र के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. सीएम योगी ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को आपसी भाई चारे और सौहार्द का संदेश दिया.
राजभवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ईद-उल-फित्र के मौके पर प्रदेश के सभी लोगों, खासकर मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने सभी के सुख-समृद्धि की कामना की और कहा कि ईद का यह त्योहार भाईचारे, प्रेम और सामाजिक एकता का संदेश देता है. उन्होंने इस मौके पर लोगों से गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की ताकि उनके जीवन में भी खुशियां आएं और एक मजबूत और समृद्ध समाज बनाया जा सके.
सीएम योगी ने दी ईद की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-फित्र के मौके पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं. प्रदेश सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद-उल-फित्र का त्योहार खुशियों और सौहार्द का संदेश लेकर आता है. यह त्योहार सामाजिक एकता को मजबूत करता है और आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ईद की बधाई देते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘चांद बारीक है, आज ईद है। सबको ईद मुबारक!’ बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी सभी को ईद की शुभकामनाएं देते हुए ‘एक्स’ पर कहा, ‘समस्त देशवासियों व ख़ासकर भारतीय मुसलमानों एवं उनके परिवार वालों को, पवित्र रमज़ान के एक महीने के रोज़े के बाद, ईद-उल-फ़ित्र की दिली मुबारकबाद व सभी के लिए बेहतर ज़िन्दगी की शुभकामनाएं, जिसकी गारण्टी बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के भारतीय संविधान में निहित.’
रमजान के महीने के समापन पर रविवार को चांद दिखने की पुष्टि होने के बाद ईद-उल-फित्र का त्योहार पूरे देश में सोमवार को मनाया जाएगा.
आगरा में संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, नौसेना से रिटायर्ड पति पर हत्या का आरोप