CM Yogi Adityanath took to streets of Varanasi at night and Visit Development Projects Watch
CM Yogi Varanasi Visit: काशी दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रात में सड़क पर उतरकर काशी के विकास कार्यों का जायजा लिया. इससे पहले सीएम योगी काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने दर्शन पूजन किया.
सीएम योगी ने शिवपुर स्थित केन्द्रीय कारागार के पुलिसकर्मियों के लिए बनाये जा रहे आवास एवं कैदियों के लिए बनाए जा रहे बैरकों के निर्माण के साथ ही कज्जाकपुरा में निर्माणाधीन रेल ओवर ब्रिज (आरओवी) का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर तत्काल निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया.
रक्षाबंधन से पहले पश्चिमी यूपी को मिली बड़ी सौगात, गाजियाबाद से मेरठ तक चलेगी नमो भारत ट्रेन
जेल के फिनिशिंग का चल रहा काम
मुख्यमंत्री को बताया गया कि केंद्रीय कारागार में कुल आठ ब्लॉक के 48 आवास के स्ट्रक्चर का काम पूरा हो चुका है. इनमें फिनिशिंग का काम कराया जा रहा है. इसके अलावा कैदियों के लिए 15 नये बैरकबन रहे हैं जिनकी क्षमता 450 की है. इनमें 270 क्षमता के बैरक का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर हैंडओवर हो चुका है. शेष का कार्य प्रगति पर है जिसे शीघ्र पूरा कराकर जेल प्रशासन को हैंडओवर कर दिया जाएगा.
इससे पहले समीक्षा बैठक में योगी ने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को किसी भी तरह की आपराधिक सूचना पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया. सीएम ने कहा कि पेशेवर एवं आदतन अपराधियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाय. उन्होंने जिलाधिकारी को पांडेयपुर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज एवं विधानसभा पिंडरा में होम्योपैथिक कॉलेज के निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने के निर्देश दिये.
इससे पहले एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के स्तर पर सभी 75 जनपदों में डायलिसिस की सुविधा किसी न किसी अस्पताल में प्रारंभ की गई है. सरकार निःशुल्क उपचार कराती है. बदले में संचालित करने वाले को प्रति डायलिसिस एक हजार रुपये उपलब्ध कराये जाते हैं. सीएम ने अस्पताल में डायलिसिस सुविधा प्रारंभ करने के लिए ट्रस्ट के सदस्यों को बधाई दी. उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों का हालचाल भी जाना.