Fashion

CM Yogi Adityanath target Akhilesh Yadav on Ayodhya Gomati nagar and Kannauj Rape Case | अखिलेश यादव पर सीएम योगी का पलटवार, कहा


UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दुष्कर्म और छेड़खानी की कुछ घटनाओं में राज्य के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) से कथित तौर पर जुड़े लोगों की भूमिका की ओर संकेत करते हुए तंज किया कि अयोध्या, गोमतीनगर व कन्नौज की घटना ही समाजवादी पार्टी का ‘नवाब ब्रांड’ है, यही सपा की असली पहचान है.

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान-2024 की कार्यशाला में कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए सपा पर जमकर प्रहार किया. हाल में कन्नौज में सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव द्वारा नौकरी देने के नाम पर एक नाबालिग लड़की से कथित दुष्कर्म, अयोध्या में एक नाबालिग लड़की से कथित दुष्कर्म मामले में सपा से जुडे एक कारोबारी की गिरफ्तारी और लखनऊ के गोमतीनगर में बारिश के दौरान छेड़छाड़ के मामले को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ”अयोध्या, गोमतीनगर व कन्नौज की घटना ही समाजवादी पार्टी का ‘नवाब ब्रांड’ है.”

अखिलेश यादव पर पलटवार
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा, ”कोलकाता की अराजकता पर चिकित्सक व आधी आबादी आंदोलित है, लेकिन सपा मुखिया दुष्कर्मियों व कोलकाता सरकार का बचाव कर रहे हैं.” सीएम योगी ने कहा, ”सपा मुखिया का बेशर्मीपूर्ण बयान ही उनकी पार्टी का असली चेहरा है.” सदस्यता अभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने अपील की ”हर बूथ पर 200 सदस्य बनाना है. इसके लिए कार्यकर्ता गांवों में अलग-अलग तबकों के बीच जाएं और लेखक, साहित्यकार, समाज सुधारक, किसान, युवा, सेवानिवृत्त सैनिक समेत हर वर्ग को जोड़ें, सूची बनाएं.”

उन्होंने कहा, ”मलिन-दलित बस्तियों में जाकर पहले उनकी सुनिए, फिर अपनी कहिए. केंद्र व राज्य की योजनाओं, रोजगार व कनेक्टिविटी से अवगत कराइए. संवाद सदस्यता अभियान के जरिए जनता से जुड़िए.” सीएम योगी ने कहा कि आधी आबादी भाजपा से जुड़ना चाहती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को मंत्र दिया कि घर-घर जाएं और सिर्फ मुखिया से ही नहीं, बल्कि हर सदस्य से मिलें.

सीएम ने बताया कि पहली से 25 सितंबर तक पहले चरण का अभियान चलेगा. द्वितीय चरण में पहली से 15 अक्टूबर तक अभियान चलेगा और 15 से 31 अक्टूबर तक सक्रिय सदस्यता का अभियान चलेगा. सक्रिय सदस्य बनने के लिए आवश्यक होगा कि उसने 100 सदस्य बनाए हों. उन्होंने आरोप लगाया, ”बहुसंख्यक समाज के विपरीत कथित धर्मनिरपेक्षता की राजनीति करने वाले दलों के स्वर भारत की मूल विचारधारा पर होने वाले हमले में नहीं निकलते.”

Noida News: नाबालिग का अपहरण के बाद रेप, गौतम बुद्ध नगर कोर्ट ने सुनाई 10 साल की कठोर सजा

बैकफुट पर जाने की आवश्यकता नहीं- सीएम
मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा, ”हमें बैकफुट पर जाने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि विपक्ष के कारनामों की पोल खोलने की जरूरत है.” सीएम योगी ने विशेष रूप से राज्य में निकट भविष्य में विधानसभा की 10 सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया.

उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्षी दलों द्वारा किये गए चुनावी वादों की याद दिलाते हुए कहा कि हर घर तक पहुंचिए और परिवार के हर सदस्यों से संवाद बनाइए, उनसे कहिए कि उपचुनाव में विपक्षी दलों के नेताओं से पूछें कि उन्होंने जो वादे किये थे, वह जमीनी धरातल पर कहां हैं.

सीएम योगी  ने कहा, ”राजनीतिक अस्थिरता का दृश्य श्रीलंका व बांग्लादेश में दिखा. भारतीय राजनीति में लोकसभा चुनाव के छह माह पहले से इसकी सुगबुगाहट देखने को मिल रही थी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही थी.” उन्होंने दावा किया ”यह भाजपा व हमारी विचारधारा को रोकने के षडयंत्रों की ओर इशारा करती है. यदि देश में सक्षम नेतृत्व न होता तो वे लोग अस्थिरता पैदा करने में सफल हो गए होते.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *