News

CM Yogi Adityanath Said About PM Modis Visit To Ayodhya A New Era Of Development Will Begin – विकास के नए युग की होगी शुरुआत, PM मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर बोले CM योगी आदित्यनाथ


सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया (फाइल फोटो)

खास बातें

  • सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
  • पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या को देंगे कई सौगात
  • अयोध्या एयरपोर्ट का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या पहुंच रहे हैं. पीएम के आगमन को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुरुवार को अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक कर सभी जरूरी प्रबंध करने का आदेश दिया. सीएम योगी ने कहा है कि पीएम मोदी का कार्यक्रम, विकास के नए अध्याय की शुरुआत करेगा. उन्होंने कहा कि रोड शो के लिए तय रूट पर सुरक्षा और साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था हो. पूरी अयोध्या नगरी को राम मय किया जाए. 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए अयोध्यावासी भी उत्सुक हैं. साधु-संतगणों द्वारा पुष्पवर्षा कर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया जाएगा.उनसे संवाद बनाएं रखें. यह रोड शो जनता के लिए है. ऐसे में जनभावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें

पीएम के कार्यक्रम में 2 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री अयोध्या को हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं. इस कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्रों से लगभग 2 लाख लोग हिस्सा लेंगे. भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा सहित अन्य इंतजाम का आदेश उन्होने दिया. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अयोध्या जाने वाले थे लेकिन दौरा खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया. 

पीएम मोदी एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अयोध्या का दौरा करेंगे और इस दौरान वहां के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, नई अमृत भारत व वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और नवनिर्मित अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी. पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के अयोध्या का दौरा करेंगे वह पूर्वाह्न करीब 11.15 बजे पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. वह कई अन्य रेल परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. दोपहर करीब सवा बारह बजे प्रधानमंत्री नवनिर्मित अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे.”

PM कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

इसके बाद प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जहां वह राज्य में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और पूरे उत्तर प्रदेश में अन्य परियोजनाओं से संबंधित लगभग 4600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-:



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *