Cm yogi Adityanath Saharanpur Visit and Inspected Maa Shakumbhari University ann
CM Yogi Saharanpur Visit: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सहारनपुर दौरे पर रहे. यहां उन्होंने मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय (Maa Shakumbhari University) का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने निर्माणाधीन विश्वविद्यालय के मॉडल को भी देखा.
योगी आदित्यनाथ ने विश्वविद्यालय के निरीक्षण के दौरान एडमिन ब्लॉक, लाइब्रेरी ब्लॉक, गर्ल्स हॉस्टल ब्लॉक, ब्वॉयज हॉस्टल ब्लॉक, वीसी रेजिडेन्स, फैसिलिटी सेण्टर, कैन्टीन, विद्युत सब-स्टेशन, पुलिस चौकी, हेल्थ सेन्टर, बाउन्ड्री वॉल इत्यादि के निर्माण कार्यों की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली.
मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य एवं उनकी बेहतर शिक्षा के प्रति संवेदनशील है. उच्च शिक्षा के माध्यम से भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता के उन्नयन में माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर बेहतर योगदान देगा. ऐसे में निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी.
उन्होंने कार्यदायी संस्था को विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों को निर्धारित मानकों के अनुसार गुणवत्तापूर्ण ढंग से जल्द से जल्द से पूरा करने के निर्देश दिए.
बाहरी कार्यों का निर्माण प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि सम्बन्धित फर्म विश्वविद्यालय के एडमिन ब्लॉक, एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक, वीसी हाउस, बाउण्ड्री वॉल, सड़क व सीवर सहित सभी बाहरी कार्यों का निर्माण प्राथमिकता के साथ पूरा करे. वहीं अतिरिक्त मैनपावर लगाकर निर्माण कार्यों में तेजी लायी जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि धन की किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य में प्रगति नहीं आने पर जिलाधिकारी को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने सहारनपुर स्थित मां शाकुम्भरी देवी मंदिर में दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख-शांति एवं प्रदेश की समृद्धि के लिए कामना की.
ये भी पढ़ें: युवती के साथ बुजुर्ग ने किया रेप, पंचायत ने बोला- जूते मारो और बात खत्म करो, वीडियो वायरल