Fashion

CM Yogi Adityanath prayed to Maa Pateshwari for prosperity of people in Balrampur and give toffees to children ann


UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने बलरामपुर दौरे के दूसरे दिन वासंतिक नवरात्र की अष्टमी के शुभ अवसर पर प्रसिद्ध मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ पहुंचकर विधिवत दर्शन-पूजन किया. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना करते हुए मां दुर्गा के चरणों में श्रद्धा अर्पित की.

सीएम योगी सुबह मंदिर पहुंचे और मंत्रोच्चार के बीच पूजा की. उन्होंने पूरे विधि-विधान के साथ मां पाटेश्वरी की आराधना की और प्रसाद चढ़ाया. मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं ने ‘जय माता दी’ के नारों से स्वागत किया. पूजा के बाद मुख्यमंत्री मंदिर परिसर में स्थित गौशाला पहुंचे, जहां उन्होंने अपने हाथों से गायों को गुड़ खिलाया और आशीर्वाद लिया. गोसेवा करते हुए सीएम ने गायों के संरक्षण और सेवा का संदेश भी दिया.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मुख्यमंत्री ने मंदिर में मौजूद छोटे बच्चों को भी नहीं भूला. उन्होंने बच्चों से बात की, उन्हें टॉफियां और चॉकलेट दीं और उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरी. इस दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. बलरामपुर का मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ उत्तर प्रदेश के प्रमुख देवी मंदिरों में से एक है. 

अमरोहा: पहली पत्नी की शिकायत पर युवक को दावत से बीच से उठा ले गई पुलिस, जानें क्या है विवाद

इसे सिद्ध पीठ भी कहा जाता है और यहां नवरात्रि में दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन को आते हैं. मान्यता है कि यहां मां के दर्शन मात्र से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भी एक गोरक्षपीठाधीश्वर होने के नाते धर्मस्थलों में नियमित दर्शन-पूजन करते हैं और जनता से जुड़ने का यह उनका सरल तरीका है.

मुख्यमंत्री के इस दौरे से क्षेत्र के लोगों में उत्साह और भक्ति का वातावरण देखने को मिला. उनका यह सादगीपूर्ण और धार्मिक अंदाज जनता के बीच चर्चा का विषय बना रहा.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *