Fashion

CM Yogi Adityanath On Israel Hamas War And Taliban During Rally In Rajasthan Elections 2023


CM Yogi On Taliban: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राजस्थान के अलवर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए इजरायल-हमास की जंग पर बड़ा बयान दिया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह देश में समस्या का पर्याय बन चुकी है. इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि तालिबानी सोच का इलाज ‘बजरंगबली की गदा’ ही है.

सीएम आदित्यनाथ ने राजस्थान में कानून-व्यवस्था को लेकर भी राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. वह तिजारा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी व सांसद बाबा बालकनाथ द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. 

“गाजा में चुन चुन कर मारा जा रहा”

उन्होंने कहा कि तालिबान का उपचार तो बजरंग बली की गदा ही है. देख रहे हैं न इस समय गाजा में इजरायल, तालिबानी मानसिकता को कैसे कुचलने का काम कर रहा है. आज आतंकवादियों को गाजा में चुन चुन कर मारा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अराजकता, आतंकवाद व गुंडागर्दी सभ्य समाज के लिए सबसे बड़ा कलंक है. प्रधानमंत्री मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद के ताबूत में अंतिम कील ठोक दी है. 

कांग्रेस पर बोला जोरदार हमला

यूपी के सीएम ने आरोप लगाया कि राजस्थान की गौरवशाली परंपरा को कांग्रेस अपनी प्रकृति के अनुरूप कलंकित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. मुझे आश्चर्य होता है कि कांग्रेस देश के अंदर समस्या का नाम (पर्याय) बन चुकी है. कांग्रेस देश की हर समस्या का नाम (पर्याय) है. उन्होंने कहा कि देश जिन समस्याओं का समाधान एक एक कर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज कर रहा है वे सभी समस्याएं कांग्रेस की देन हैं. 

सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे बताया गया है कि तिजारा में कांग्रेस का प्रत्याशी अपने बारे में बड़ी बड़ी उपमाएं लगाता है. इस सीट से कांग्रेस ने इमरान खान को टिकट दिया है. आदित्यनाथ ने कहा कि समस्या का समाधान करने का नाम ही ‘डबल इंजन’ की सरकार है. 

अशोक गहलोत पर तुष्टिकरण का लगाया आरोप

आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि यह तुष्टिकरण का खेल कब तक चलेगा? और मैं पूछना चाहता हूं एक तरफ आप गौ तस्करों को महिमा मंडित करते हैं और दूसरी तरफ पूज्य संतों के आश्रम पर बुलडोजर चलाते हैं. ये कैसे स्वीकार किया जा सकता है? यहां पर संतों की हत्या होती है, गोतस्करी व गोकशी होती है. मां बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. व्यापारी की संपत्ति पर कोई भी गुंडा आकर कब्जा कर लेता है. 

“कन्हैया की हत्या यूपी में होती तो आप जानते हैं क्या होता”

उन्होंने कहा कि मुस्लिम युवक की बाइक दुर्घटना में मौत पर 50 लाख का मुआवजा, वहीं कन्हैया की गला रेत कर हत्या पर कुछ नहीं, यह नहीं चलेगा. अगर कन्हैया की हत्या यूपी में होती तो आप जानते हैं क्या होता. बुलडोजर नीति पर उन्होंने कहा कि यह गुंडों का भी इलाज करती है और बुलडोजर से रास्ता भी बनता है इसलिए अब यहां भी बालक नाथ को प्रत्याशी बनाया गया है. बाबा बालक नाथ ने तिजारा विधानसभा क्षेत्र से बुधवार को नामांकन दाखिल कर दिया. 

ये भी पढ़ें- 

UP News: सुबह सैर पर निकले लोगों पर विक्षिप्त युवक ने किया हमला, एक की मौत, 5 घायल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *