Fashion

CM Yogi Adityanath held a meeting with Animal Husbandry Department Officer in Lucknow ann


Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोवंश के लिए हरे चारे की अधिकाधिक उपलब्धता के लिए किसानों को प्रेरित करने की आवश्यकता बताई. उन्होंने कहा कि किसानों को प्रेरित करने के लिए गोष्ठी का आयोजन भी किया जाए. मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि किसानों से हरा चारा खरीद कर गोशालाओं को उपलब्ध कराया जाए, इससे किसानों की आय में वृद्धि भी होगी.

उन्होंने कहा कि जिले में हरे चारे की खपत का आंकलन किया जाए. इसके बाद मांग के अनुसार हरे चारे के उत्पादन के लिए किसान और एफपीओ से संपर्क किया जाए. इस दौरान किसानों को हरे चारे के उत्पादन के लिए प्रेरित करने के साथ उन्हे उचित रेट भी दिया जाए. इससे हरे चारे के उत्पादन के प्रति किसानों का रुझान बढ़ेगा. साथ ही उनकी आय में भी बढ़ोत्तरी होगी. इसकी जिम्मेदारी जिलाधिकारी को दी जाए. सीएम ने अधिकारियों को भूसे और हरे चारे के लिए वेयरहाउस बनाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि मकई, ज्वार, बाजरा और बरसीम आदि हरा चारा तीन से चार माह चल जाता है. ऐसे में इसके लिए वेयरहाउस बनाएं. उन्होंने इसकी जिम्मेदारी जिलाधिकारी को सौंपने के निर्देश दिये ताकि उसकी प्रापर मॉनीटरिंग हो सके.

गो आश्रय स्थलों में शत-प्रतिशत सीसीटीवी लगाने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने गो आश्रय स्थलों में शत-प्रतिशत सीसीटीवी लगाने, सड़क किनारे स्थित ग्रामों के पशुपालकों के गोवंशों के गले में रेडियम पट्टी लगाने, ग्रीष्म एवं शीत ऋतु से बचाव के लिए पफ पैनल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये. वहीं, निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, संबंधित उपजिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी इन स्थलों का तय अंतराल पर निरीक्षण करते रहें. सभी निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों पर केयरटेकर की तैनाती होनी चाहिए और इनके कार्यों का सतत अनुश्रवण भी किया जाए. 

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों पर छायादार वृक्ष लगाए जाने के भी निर्देश दिए. साथ ही कहा कि निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों में अच्छी व्यवस्था के लिए नगर विकास और ग्राम्य विकास विभाग भी सहयोग करे.

ये भी पढ़ें: रेप केस में FIR होने पर कांग्रेस सांसद राकेश राठौर बोले- ‘छवि को धूमिल करने की साजिश की’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *