Fashion

CM Yogi Adityanath Gift To Retired Teachers Before Deepawali UPPSC Principal Recruitment 2021 Ann | UP News: दिवाली से पहले रिटायर्ड टीचर्स को सीएम योगी की बड़ी सौगात, जानें


Luckonow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोक भवन में शुक्रवार (13 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे. इन सभी अभ्यर्थियों का चयन उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) 2021 की परीक्षा के माध्यम से किया गया. नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी और बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह भी मौजूद रहे. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार (13 अक्टूबर) शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान कहा कि जब तक नए शिक्षकों की नियुक्ति न हो जाए तब तक सेवानिवृत शिक्षकों से ही सेवाएं ली जाएं. उन्हें एक फिक्स मानदेय दिया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले सरकार में माध्यमिक शिक्षा के कॉलेज नकल के अड्डे बन गए थे, जिसमें ठेके पर नकल कराई जाती थी पर उनके कार्यकाल में काफी सुधार हुआ है. इस दौरान सीएम योगी ने नकल विहीन परीक्षाओं का भी जिक्र किया.

219 को दिया गया नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री ने मिशन रोजगार के अंतर्गत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 219 प्रधानाचार्यों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस दौरान उन्होंने प्रधानाचार्यों को शिक्षण संस्थान की रीढ़ बताया. सीएम योगी ने कहा कि अगर प्रधानाचार्य अनुशासित रहकर कॉलेज में नई गतिविधियों और नए विचारों को बढ़ावा देता है, तो उसके सार्थक परिणाम सामने आते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 6 साल में उनकी सरकार में निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से 6 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी देने में सफल रही है, जिसमें से 1 लाख 64 हजार शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति हुई है. 

इनको मिला सीएम से नियुक्ति पत्र
शुक्रवार (13 अक्टूबर) कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 10 चयनित प्रधानाचार्यों को नियुक्ति पत्र सौंपा. जिसमे जानी, सबीहा मुमताज, दीपिका सिंह, अमिता सिंह, दीपा भाटी, संजीव कुमार, अजय प्रताप सिंह, अनिरूद्ध यादव, सुधीर कुमार पाण्डेय और शरद कुमार सागर शामिल थे. अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के हाथ से नियुक्ति पाकर खुशी जताई. प्रधानाचार्य के पद पर चयनित अमिता सिंह ने कामयाबी को लेकर कहा, ”हमें संयम के साथ तैयारी करनी चाहिए और आखिरकार सफलता जरूर मिलती है.” उन्होंने कहा कि यह चयन की प्रक्रिया पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता और सुचितापूर्ण तरीके से हुई है. 

‘2017 से 2023 तक मिली 4 सरकारी नौकरियां’
प्रधानाचार्य के पद पर चयनित एक अन्य अभ्यर्थी सुधीर कुमार पांडे ने सीएम योगी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इस सरकार में पारदर्शी रुप से सभी भर्तियां हो रही हैं. 2017 से लेकर 2023 तक उनको 4 अलग-अलग सरकारी नौकरियां मिल चुकी हैं और यह स्थिति बताती है कि बिना किसी भेदभाव और पूरी तरह से मेरिट के आधार पर इस सरकार में भर्तियां हो रही हैं. कार्यक्रम में सीएम ने सबीहा मुमताज को भी नियुक्ति पत्र दिया. इसके बाद वो काफी खुश नजर आईं. उन्होंने कहा की 2021 में भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी और आज हम लोग को नियुक्ति पत्र मिला है. उनको संत कबीर नगर जिले में पोस्टिंग मिली है. उन्होंने कहा कि अमूमन लोगों ने जो अपनी चॉइस दी थी उनको उनकी चाहत के अनुरूप ही जिले मिले हैं.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में वाराणसी से कौन होगा I.N.D.I.A गठबंधन का उम्मीदवार? जानें- विपक्ष का प्लान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *