CM Yogi Adityanath countered statements on PM Modi Sadhna know he said ann
Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आध्यात्मिक साधना पर विपक्षियों की तरफ से दिए जा रहे बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी. सीएम योगी ने एक सवाल के जवाब में आज गोरखपुर में कहा कि बिना थके, बिना डरे, बिना रुके भारत माता की सेवा करने वाले पीएम मोदी की आध्यात्मिक आराधना पूरी तरह राष्ट्र आराधना है.पर जो लोग भोग में लिप्त हैं, भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, अनाचार और दुराचार में लिप्त हैं, वे लोग आध्यात्मिक आराधना के महत्व को नहीं समझ सकते.
पीएम मोदी की चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद कन्याकुमारी में चल रही साधना को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठाते हुए उसे भी प्रचार का एक रूप बता रहा था. जिसको लेकर सीएम योगी ने पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने गोरखपुर में आज मतदान के बाद मीडिया के सामने ये कहा.सीएम योगी आज अपने बूथ के पहले वोटर बने और उसके बाद मीडिया के सवालों के जवाब में उन्होंने विपक्ष को घेरा.
क्या बोले सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा आध्यात्मिक आराधना को समझने के लिए भारत और भारत जैसा मन चाहिए.भारत के सनातन मूल्यों और आदर्शों के प्रति निष्ठा का भाव चाहिए. जिनके मन में भारत के प्रति आस्था का भाव नहीं है, भारत के सनातन मूल्यों और आदर्शों की धज्जियां उड़ाना जिन्होंने अपने जीवन का उद्देश्य समझ लिया था, जिनके कारनामों से जनता ने उन्हें बार-बार ठुकराया, वे लोग मोदी जी के ध्यान साधना और राष्ट्र आराधना का मखौल भले उड़ा सकते हैं लेकिन जनता जनार्दन अपने नेता के समर्थन में पूरे समर्पण भाव के साथ जुड़ी हुई है.सीएम योगी ने कहा कि मोदी जी की ध्यान साधना का कार्यक्रम राष्ट्र आराधना का हिस्सा है और इसका लाभ भी देश को प्राप्त होगा.
ये भी पढ़ेंं: सोनभद्र: बेहोश होकर गिरे दो मतदान कर्मियों सहित 9 लोगों की मौत, हीटवेव से मौत की आशंका