CM Sukhvinder Singh Sukhu Attack BJP for not doing development of Mandi ANN
Himachal Pradesh News: रविवार को मंडी कांग्रेस के नेताओं ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से शिमला में मुलाकात की. मुलाकात करने वालों में धर्मपुर से विधायक चंद्रशेखर, पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह, पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी, एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, पूर्व विधायक सोहन सिंह ठाकुर, कांग्रेस नेता चंपा ठाकुर, लाल सिंह कौशल, नरेश चौहान, पवन ठाकुर, एडवोकेट जीवन ठाकुर, चेत राम ठाकुर और महेश राज थे.
बैठक के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मीडिया से भी मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि मंडी जिला के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. राज्य सरकार सभी विकास योजनाओं का लाभ जिला के लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार श्री लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल नेरचौक में प्राथमिकता के आधार पर सुविधाएं उपलब्ध करेगी. अस्पताल में जल्द एमआरआई मशीन स्थापित की जाएगी.
रविवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में नेरचौक में मेडिकल कॉलेज में सुविधा उपलब्ध करवाने का मुद्दा उठा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर उनके खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं, इसका भी जवाब दिया जाएगा.@ABPNews pic.twitter.com/TlJBk41phf
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) November 24, 2024
पूर्ववर्ती सरकार पर बरसे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज नेर चौक में सुविधाओं पर पूर्व की बीजेपी सरकार ने ध्यान नहीं दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकार ने सिर्फ सिराज विधानसभा क्षेत्र के विकास पर ध्यान दिया. अन्य विधानसभा के साथ सौतेला व्यवहार हुआ. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग और विद्युत बोर्ड के अलग-अलग मंडल बनाने पर विचार कर रही है. विधवाओं के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने के लिए मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना शुरू की गयी है.
‘विधानसभा के साथ सौतेला व्यवहार’
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि राज्य सरकार हर विधानसभा क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के विकास की गाड़ी को आगे बढ़ा रही है. बता दें कि हाल ही में हिमाचल कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी को भंग किया गया है. मंडी कांग्रेस नेताओं की मुख्यमंत्री के साथ बैठक को अहम माना जा रहा है.
संगठन चुनाव के बीच BJP में गुटबाजी को मिली हवा, CM सुक्खू के बयान पर राजीव भारद्वाज का पलटवार