CM Shivraj Gave Money To More Than 78 Thousand Students Of Class 12th To Buy Laptops – मध्य प्रदेश: 12वीं के 78 हजार से ज्यादा छात्रों को CM शिवराज ने लैपटॉप खरीदने के लिए दिए पैसे
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए गुरूवार को 25-25 हजार रुपए दिए हैं. उन्होंने कहा कि अगले साल से सभी ‘टॉपर’ बच्चों को स्कूटी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि लैपटॉप देने की योजना मध्य प्रदेश बोर्ड के साथ-साथ सीबीएसई बोर्ड में भी लागू होगी.
CM शिवराज सिंह चौहान ने विद्यार्थियों से कहा कि वे विद्यार्थियों को बहुत प्यार करते हैं और उनके सपनों को कभी मरने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी तेजी से आगे बढ़ें, उनका भविष्य सुरक्षित हो, इसके लिए उनकी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री ने प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत यहां लाल परेड ग्राउंड पर विद्यार्थियों से संवाद में यह बात कही.