CM Salary In India Madhya Pradesh Chhattisgarh Rajasthan Telangana Mizoram New Chief Minister Salary Know Who Take The Most
Chief Minister Salary in India: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद अब वहां नई सरकार की तस्वीर भी साफ हो गई है. पांचों राज्यों को नए मुख्यमंत्री मिल गए हैं. तेलंगाना में कांग्रेस के रेवंत रेड्डी सीएम का पदभार संभाल चुके हैं. मिजोरम में जोरम पिपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के चीफ लालदुहोमा भी मुख्यमंत्री की शपथ ले चुके हैं.
वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्य प्रदेश के सीएम लिए मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के लिए विष्णुदेव साय और राजस्थान के लिए भजनलाल शर्मा के नाम की घोषणा की है. इसमें से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज (13 दिसंबर) शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा, जबकि राजस्थान के लिए तारीख का ऐलान जल्द होगा. इन सबके बीच एक सवाल जो कई लोगों के मन में है, वो ये कि आखिर इन पांचों नए सीएम में किसे कितनी सैलरी मिलेगी. आइए आपको बताते हैं विस्तार से.
1. तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी सबसे आगे
तेलंगाना के सीएम की सैलरी भारत में किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री की तुलना में सबसे अधिक है. चुनाव से पहले तेलंगाना के के. चंद्रशेखर राव सीएम के रूप में करीब 410000 रुपये सैलरी ले रहे थे. यानी रेवंत रेड्डी को भी इतनी ही सैलरी मिलेगी.
2. मध्य प्रदेश के मोहन यादव को मिलेगी इतनी सैलरी
वैसे तो सैलरी के मामले में एमपी के सीएम देश में 10वें नंबर पर आते हैं, लेकिन इन पांच सीएम में सबसे ज्यादा सैलरी की बात की जाए तो दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव रहेंगे. शिवराज सिंह चौहान को सभी भत्ते मिलाकर महीने में करीब 2 लाख रुपये की सैलरी मिलती थी. उन्होंने इस सैलरी की पुष्टि एक इंटरव्यू में भी की थी. ऐसे में मोहन यादव भी इतनी ही सैलरी पाएंगे.
3. छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के हाथ आएगी इतनी तनख्वाह
सैलरी के मामले में मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के सीएम भी संयुक्त रूप से देश में 10वें नंबर पर आते हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की सैलरी सभी भत्ते मिलाकर महीने में करीब 2 लाख रुपये है. ऐसे में यहां के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को महीने में 2 लाख रुपये की सैलरी मिलेगी.
4. मिजोरम के सीएम लालदुहोमा को मिलेगा इतना वेतन
मिजोरम की गिनती वैसे तो देश में आर्थिक रूप से पिछड़े राज्यों में होती है, लेकिन मुख्यमंत्री की सैलरी के मामले में वह राजस्थान से आगे है. लालदुहोमा से पहले मिजोरम के मुख्यमंत्री के रूप में ज़ोरामथंगा 1.84 लाख रुपये की सैलरी ले रहे थे. ऐसे में लालदुहोमा को भी इतनी ही सैलरी मिलेगी.
5. राजस्थान के भजनलाल शर्मा सैलरी के मामले में बाकी से पीछे
राजस्थान के मुख्यमंत्री की बात करें तो सैलरी के मामले में देश में 19वां नंबर है. तीन दिसंबर तक राजस्थान के सीएम रहे अशोक गहलोत हर महीने मुख्यमंत्री के रूप में 75,000 रुपये सैलरी लेते थे. इसके अलावा उन्हें हर महीने 35000 रुपये सैलरी विधायक के रूप में मिलती थी. इसके अलावा कुछ अन्य भत्तों को मिलाकर वह हर महीने करीब 175000 रुपये की सैलरी उठाते थे. नए सीएम भजनलाल भी इसी के आसपास सैलरी पाएंगे.
सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले टॉप तीन सीएम
पहले नंबर पर तेलंगाना के सीएम के बाद सैलरी लेने में दूसरे नंबर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हैं, जिनकी सैलरी 390000 रुपये है. इसके बाद तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र के सीएम आते हैं, इनकी सैलरी करीब 340000 रुपये है.
ये भी पढ़ें
UPI Auto Payment Limit: आरबीआई ने फिर दी खुशखबरी, यूपीआई की ऑटोपे लिमिट कई गुना बढ़ाई, होंगे कई फायदे