CM Rekha Gupta Z Security With 22 Guards Including PSO security squad surveillance team and armed guards
Rekha Gupta Gets Z Security: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को दिल्ली पुलिस ने ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा दी है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय की ‘येलो बुक’ में उल्लिखित सुरक्षा दिशानिर्देशों के अनुसार मुख्यमंत्री को यह सुरक्षा दी गई है. येलो बुक में विशिष्ट व्यक्तियों और अति-विशिष्ट व्यक्तियों (VIP और VVIP) के सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का विवरण दिया गया है.
‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा के तहत रेखा गुप्ता की सुरक्षा में लगभग 22 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे, जिनमें निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO), सुरक्षा दस्ते, निगरानी दल के अलावा और लगभग आठ सशस्त्र गार्ड शामिल होंगे.
आतिशी के पास भी थी जेड सिक्योरिटी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह सुरक्षा आमतौर पर शीर्ष स्तरीय राजनीतिक हस्तियों को दी जाती है. पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को भी उनके कार्यकाल के दौरान ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी.
यह भी पढ़ें: रेखा गुप्ता की कैबिनेट में मंत्री के तौर पर सबसे अनुभवी हैं कपिल मिश्रा, AAP से 6 साल पहले BJP में आए