Fashion

CM Pushkar Singh Dhami Washing Feet Kanwariya At Haridwar Shiv Devotees Thronging


Haridwar News: हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा के दो दिन बाद शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में शिवभक्तों के चरण धोकर उनका स्वागत किया. हरिद्वार में डामकोठी के पास गंगा घाट पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रदेशों से गंगा जल लेने उत्तराखंड आए कावड़ियों के चरण धोकर उनका स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने कांवड़ियों को सम्मान स्वरूप गंगाजल भेंट किया. यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार पर मां गंगा और भगवान भोलेनाथ का विशेष आशीर्वाद होने के कारण यह पूरे देश की श्रद्धा का केन्द्र है और यहां श्रावण मास में होने वाली कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व है.

कांवड़ियों के स्वागत को राज्य सरकार के लिए सौभाग्य की बात बताते हुए उन्होंने कहा कि यह पुण्य का काम है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कावड़ यात्रा के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर, शौचालय, पार्किंग, टीन शेड, विश्राम स्थल आदि की पर्याप्त व्यवस्था की है और पिछले साल के मुकाबले इस साल व्यवस्थाओं में पर्याप्त सुधार किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल करीब चार करोड़ कांवडिए उत्तराखंड आए थे और इस साल संख्या और बढ़ने की उम्मीद है. श्रावण मास चार जुलाई को शुरू होने के साथ ही कांवड़ यात्रा आरंभ हो गई है और करीब एक पखवाड़े तक चलेगी.

हरिद्वार जिले में कांवड़ यात्रा के कारण शिवभक्तों की भीड़ बढ़ने के मद्देनजर सभी स्कूलों मे 10 जुलाई से 17 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया गया है. हरिद्वार के जिलाधिकारी धीरज सिंह गबर्याल द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि छात्र-छात्राओं को आने-जाने में होने वाली परेशानी को देखते हुए जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में 17 जुलाई को सोमवती अमावस्या तक अवकाश रहेगा.

UP News: बरेली में 232.21 करोड़ रुपये से बनेगा नाथ नगरी कॉरिडोर, DPR हुआ तैयार, जानें- क्या होगी इसकी खासियत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *