CM Pushkar Singh Dhami Hanol Visit announced Grand Reconstruction Mahasu Maharaj Temple ann
Hanol News Today: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार (23 फरवरी) को हनोल स्थित विश्व प्रसिद्ध महासू महाराज और बाशिक महाराज महेंद्रथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली, तरक्की और प्रगति की कामना की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मंदिर का भ्रमण किया और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं का फीडबैक लिया.
मुख्यमंत्री धामी ने महासू महाराज मंदिर परिसर के पुनर्निर्माण के संबंध में भी स्थानीय ग्रामवासियों से सुझाव लिए. उन्होंने कहा कि मंदिर का पुनर्विकास स्थानीय जनता की भावनाओं के अनुरूप ही किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें.
सीएम धामी ने महासू मंदिर परिसर में महासू महाराज, पवासी महाराज, बशीक महाराज के मंदिरों के मास्टर प्लान लेआउट का भी अवलोकन किया और निर्देश दिए कि इस पवित्र स्थल का विकास दिव्यता और भव्यता को ध्यान में रखकर किया जाए. उन्होंने कहा कि महासू महाराज का मंदिर हमारी आस्था का एक प्रमुख केंद्र है और उनकी महिमा को जन-जन तक पहुंचाना राज्य सरकार का कर्तव्य है.
‘हनोल में मिलती आध्यात्मिक शांति’
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महासू महाराज के दर्शन के बाद हनोल में ही रात्रि विश्राम करेंगे. इस दौरान वे स्थानीय जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हनोल क्षेत्र में आने से उन्हें आध्यात्मिक शांति मिलती है. उन्होंने इस क्षेत्र को सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण बताते हुए कहा कि यह स्थान देवभूमि उत्तराखंड का एक प्रमुख और पवित्र स्थल है, जिसका सर्वांगीण विकास करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हनोल क्षेत्र में होमस्टे योजना को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेगी, जिससे यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि जौनसार-बावर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करने के लिए सरकार विशेष योजना बनाएगी.
‘हनोल के विकास के लिए खास प्लान’
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि महासू महाराज मंदिर के साथ ही हनोल क्षेत्र के अन्य ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का चरणबद्ध तरीके से विकास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्यटन को विकसित करने के लिए सरकार विशेष योजनाएं लागू कर रही है, जिससे प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और स्थानीय लोगों को आर्थिक लाभ होगा. इसके तहत सड़कों के सुधार, बेहतर परिवहन सुविधाएं और पर्यटकों के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा.
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हनोल क्षेत्र के समग्र विकास के लिए अलग-अलग परियोजनाओं की रूपरेखा पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि सरकार इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा व्यवस्था और सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रही है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे हनोल और इसके आसपास के गांवों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं.
‘स्थानीय उत्पादों को देंगे बढ़ावा’
उन्होंने कहा कि सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय उत्पादों को भी बढ़ावा देगी. जौनसार-बावर क्षेत्र की पारंपरिक हस्तशिल्प, जैविक कृषि उत्पादों और लोकसंस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय कलाकारों, कारीगरों और किसानों को सहायता प्रदान करने के लिए सरकार विभिन्न कार्यक्रम लागू करेगी.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महासू महाराज मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए स्थानीय जनता से सुझाव लिए और कहा कि यह कार्य पूरी पारदर्शिता और धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखकर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार इस ऐतिहासिक धरोहर को संजोकर रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आने वाले वर्षों में महासू महाराज मंदिर को विश्वस्तरीय धार्मिक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.
सीएम ने क्या कहा?
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता को आश्वस्त किया कि उनके सुझावों और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनभावनाओं का सम्मान करते हुए विकास कार्यों को गति दे रही है और जनता की भागीदारी से ही राज्य का सर्वांगीण विकास संभव है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक स्थलों के संरक्षण के लिए निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि महासू महाराज मंदिर का पुनर्विकास सिर्फ एक धार्मिक स्थल के रूप में ही नहीं बल्कि एक सांस्कृतिक धरोहर के रूप में भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में परिवहन व्यवस्था ध्वस्त? जान जोखिम में डालकर सफर करते दिखे श्रद्धालु