CM Nitish Kumar thanked PM Narendra Modi for doubling of railway line from Ayodhya to Sitamarhi
Nitish Kumar: केंद्रीय कैबिनेट ने अयोध्या से मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी (पुनौरा धाम) तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण का फैसला किया है. इस फैसले का सीएम नीतीश कुमार ने स्वागत किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘दिनांक 22.09.2024 को पत्र के माध्यम से मैंने प्रधानमंत्री से मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी (पुनौरा धाम) हेतु रेल संपर्कता के संबंध में अनुरोध किया था. आज अयोध्या से मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी तक 4,553 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 256 किलोमीटर की रेल लाइन के दोहरीकरण का फैसला केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया है. यह फैसला स्वागतयोग्य है.
आगे सीएम नीतीश ने कहा कि ‘इस रेल मार्ग के बन जाने से श्रद्धालुओं को अयोध्या के साथ ही मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम आने में सुविधा होगी. इसके लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है.’
सीसीईए की बैठक में बिहार को मिला बड़ा तोहफा
बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने गुरुवार को 6,798 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली दो रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी है. इसमें बिहार को बड़ी सौगात मिली है. स्वीकृत परियोजनाओं में बिहार में नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा और सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर खंडों का दोहरीकरण होना है. यह 256 किमी की दूरी को कवर करती है. इस योजना के तहत अयोध्या से सीधे मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी तक कनेक्टिविटी बढ़ेगी.
दिनांक 22.09.2024 को पत्र के माध्यम से मैंने आदरणीय प्रधानमंत्री जी से मॉ सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी (पुनौरा धाम) हेतु रेल सम्पर्कता के संबंध में अनुरोध किया था। आज अयोध्या से मॉ सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी तक 4,553 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 256 किलोमीटर की रेल लाइन के दोहरीकरण…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 24, 2024
ये भी पढे़ं: Bihar News: बिहार को रेलवे ने दी बड़ी सौगात, कई रूट को मिलेगा फायदा, जानें कहां-कहां क्या मिला?