Fashion

CM Nitish Kumar met family members of late BJP leader Sushil Kumar Modi


Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को दिवंगत सुशील कुमार मोदी के घर पहुंचे. दिवंगत सुशील कुमार मोदी के परिजनों से उन्होंने मुलाकात की. इस दौरान मंत्री विजय चौधरी और सांसद संजय झा भी सीएम के साथ मौजूद रहे. वहीं, इस मुलाकात को लेकर सुशील मोदी के भाई राजकुमार मोदी ने कहा नीतीश जी और सुशील मोदी दोनों सच्चे दोस्त थे. 

बता दें कि सोमवार को बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी का दिल्ली में निधन हो गया था. इसके बाद सीएम नीतीश की तबीयत खराब हो गई थी. इस वजह से सुशील मोदी के अंत्येष्टि में सीएम नीतीश नहीं पहुंच सके थे.

सीएम की बिगड़ गई थी तबीयत

सुशील कुमार मोदी के निधन की सूचना मिलने के बाद सीएम नीतीश ने शोक जताया था. उन्होंने कहा था कि वो अपना सच्चा दोस्त खो दिए. इसके बाद सीएम की भी तबीयत खराब हो गई थी. इस वजह से उन्होंने अगले दिन के सभी कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था. इसमें पीएम मोदी के नामांकन में वाराणसी जाना भी शामिल था, लेकिन वो शामिल नहीं हो सके. वहीं, आज उन्होंने सुशील कुमार मोदी के परिजनों से मुलाकात कर हाल चाल जाना.

सुशील मोदी का दिल्ली में हुआ था निधन

सुशील मोदी का सोमवार की रात दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. वह कैंसर से जूझ रहे थे. 72 वर्षीय सुशील मोदी ने 2005 से 2013 तक और फिर 2017 से 2020 के बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था. वहीं, सुशील मोदी ने 3 अप्रैल 2024 को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘‘पिछले छह माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं. अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है. लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा. प्रधानमंत्री को सब कुछ बता दिया है. देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित.’

ये भी पढ़ें: PM Modi Bihar Visit: छठे चरण के चुनाव से पहले फिर बिहार आ रहे पीएम मोदी, इन दो जिलों में रैली



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *