Fashion

CM Nitish Kumar inaugurated tourist facilities at Kakolat Waterfall in Nawada ANN


Kakolat Waterfall: बिहार के मुखिया नीतीश कुमार शनिवार को नवादा पहुंचे. उन्होंने बिहार के कश्मीर के रूप में विख्यात ककोलत जलप्रपात में पर्यटक सुविधाओं का लोकार्पण किया. सीएम ने ककोलत जलप्रपात के मुख्य द्वार पर फीता काटकर लोकार्पण किया उनके साथ वन एवं पर्यावरण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार मौजूद रहे. करीब आधे घंटे तक ठहर कर मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों का अवलोकन किया.

मौके पर कई नेता और अधिकारी रहे मौजूद

इस दौरान मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री ने पौधारोपण भी किया. हालांकि मुख्यमंत्री ककोलत झरने तक नहीं पहुंच सके. सीएम ने कहा कि विकास उनकी प्राथमिकता है और हमेशा विकास कार्य करते रहेंगे. मौके पर क्षेत्र के विधायक, एमएलसी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनात रही. इस लोकार्पण से स्थानीय लोगों के साथ-साथ सैलानियों में खुशी की लहर है.

ये भी पढे़ं: Kakolat waterfall: ककोलत जलप्रपात का आज सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन, तस्वीरों में देखें बिहार के इस पर्यटक स्थल की झलक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *