CM Nitish Kumar inaugurated logo for organizing Women Asian Champions Trophy 2024 in Bihar
Asian Champions Trophy 2024: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में पहली बार होनेवाली वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के ‘लोगो’ डिजाइन और ‘शुभंकर’ का अनावरण किया. इस प्रतियोगिता का शुभंकर ‘गुड़िया’ बिहार की राज्य पक्षी गौरैया से प्रेरित है। गुड़िया के हाथ में हॉकी स्टीक हॉकी प्रतियोगिता का प्रतीक चिह्न है तथा हाथ में गोलकीपर का दस्ताना और बचाव की मुद्रा एक गोलकीपर के अंदर सतर्कता, स्फूर्ति एवं सुरक्षा के रणनीतिक गुणों को प्रतिबिंबित करता है.
इस प्रतियोगिता के ‘लोगो’ का डिजाइन गौरवशाली बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक ऐतिहासिक विरासत और सर्वांगीण प्रगति का प्रतीक है. बोधि वृक्ष और हॉकी स्टिक को ‘लोगो’ के रूप में रखा गया है.
सीएम नीतीश ने जताई खुशी
कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि वीमेंस एशियंस चैंपियंस ट्रॉफी, 2024 का आयोजन राजगीर में किया जा रहा है. राजगीर में भव्य खेल स्टेडियम बनाया गया है. मैं भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं और अन्य देशों से आनेवाली खिलाड़ियों का स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि बाहर से आनेवाले लोगों के लिए बेहतर ढंग से सारा इंतजाम कराएं. सुविधा में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए. सभी अतिथियों की मेहमाननवाजी अच्छे ढंग से करें जिससे वे बिहार के बारे में अच्छा अनुभव लेकर जाएं. प्रतियोगिता का आयोजन सफल हो इसके लिए हरसंभव प्रयास और सहयोग राज्य सरकार करेगी.
कार्यक्रम के दौरान भारतीय महिला हॉकी टीम की उप कप्तान नवनीत कौर ने यह प्रतियोगिता राजगीर में आयोजित कराने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि वो दुनिया के कई स्टेडियम में खेल चुकी हैं, लेकिन आधुनिक और पुरातन शैली के समन्वय के साथ जितना खूबसूरत और शानदार हॉकी स्टेडियम राजगीर का बना है वो अद्भूत है और ऐसा कहीं नहीं देखी. मुझे बिहार आकर अच्छा लगा है. हम सबको खुशी हो रही है कि आपके नेतृत्व में बिहार में खेल हित के लिए इतना बेहतर कार्य किया जा रहा है. हमें बिहार और देश पर गर्व है.
कई देशों के महिला हॉकी टीम लेगी भाग
कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण ने मुख्यमंत्री को बताया कि वीमेंस एशियंस चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी बिहार कर रहा है. इसका आयोजन 11 से 20 नवंबर के बीच राजगीर के खेल स्टेडियम में किया जाएगा. इसमें छह देशों भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड की महिला हॉकी की टीमें भाग लेंगी.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: क्या भितरघात का शिकार हो रहा है जेडीयू? MLA संजीव बोले- ‘हमारे दल में ही कुछ लोग…’