Fashion

CM Nitish Kumar Attacked BJP Narendra Modi Government On Amit Shah Allegations Ann | Nitish Kumar: अमित शाह के आरोपों पर CM नीतीश ने कड़े तेवर में दिया जवाब, कहा


पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शनिवार को मधुबनी के झंझारपुर में नीतीश-लालू सरकार जमकर हमला बोला. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अमित शाह के बयानों को सीधे तौर पर खारिज करते हुए कहा कि हम उन लोगों के किसी बात पर ध्यान नहीं देते हैं. वो लोग आते हैं तो अंड-बंड बोलते हैं. उन लोगों को कोई ज्ञान नहीं है. बिहार में कितना ज्यादा विकास हो रहा है. कितना काम हो रहा है. यह सब उनको जानकारी है क्या? इन लोगों को तो ऐसे ही बोलने की आदत है. हम तो उन लोग के बयान को देखने भी नहीं जाते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन लोगों का कोई वैल्यू है क्या? अब हम लोग सभी दलों को एकजुट किए हैं तो वो लोग घबराहट में हैं.

बख्तियारपुर पहुंचे थे सीएम नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने गृह क्षेत्र बख्तियारपुर शनिवार को पहुंचे थे. नीतीश कुमार अपने घर के पास बने बिहार का पहला आलीशान स्कूल भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे. यह स्कूल भवन उनकी पत्नी मंजू सिन्हा के नाम से बनाया गया है. स्कूल का भवन पांच मंजिला है. यह बिहार का पहला स्कूल है जहां दो लिफ्ट के साथ-साथ सभी व्यवस्था संपन्न है. 

‘जानकारी होती तो मैं ऐसा करने नहीं देता’

वहीं, उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं तो नहीं चाहता था, लेकिन पूर्व विधान पार्षद राजेंद्र भारती की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन्होंने ही हमसे जमीन पास करने के लिए कहा था. हमने स्कूल के लिए जमीन पास कर दिया तो इसका नामकरण के लिए मुझे बिना बताए कई अधिकारियों से मिलकर मेरी पत्नी के नाम से इस स्कूल का नाम करवा दिए. मुझे जानकारी होती तो मैं ऐसा करने नहीं देता, लेकिन ठीक है. इस स्कूल में किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. मेंटेनेंस का ध्यान रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: Amit Shah: जंगलराज को याद कर अमित शाह ने लोगों को चेताया कहा- लालू यादव फिर एक्टिव हो गए, अब सोचो क्या होगा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *