CM Nitish Kumar Asked Samrat Chaudhary Question About The Turban In Bihar Assembly | Bihar Assembly: नीतीश ने सम्राट से पूछा कि आप पगड़ी क्यों बांधते हैं? BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले
पटना: विधान परिषद में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान बीजेपी आक्रामक दिखी. बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) से सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से नोकझोंक भी हुई. सीएम नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी से पूछा कि आप मुरेठा (पगड़ी) क्यों बांधते हैं. इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि आपको मुख्यमंत्री पद से हटाना है इसलिए पहने हैं. आपको मुख्यमंत्री पद से जब हटा देंगे तब पगड़ी उतारेंगे. इस काम के लिए आपका आशीर्वाद भी चाहिए.
‘उसी दिन यह पगड़ी खुलेगा’
इस वाकया पर सदन के बार मीडिया के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि सदन में सीएम ने मुरेठा (पगड़ी) बांधने को लेकर सवाल किया तो इस पर मैंने कहा कि आपको सीएम पद से हटाना है. इसका यह संकल्प है, जिस दिन नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटाऊंगा उसी दिन यह पगड़ी खुलेगी. इसके लिए मुख्यमंत्री का भी आशीर्वाद चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से बिहार की सरकार विपक्ष को डराने का काम कर रही है, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है. बिहार में कोई डरने वाला नहीं है. जब तक नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से नहीं हटाया जाएगा तब तक बीजेपी चैन से नहीं रहने वाली है.
नीतीश कुमार पर साधा निशाना
आगे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम जनता के मुद्दों के लिए लड़ रहे हैं. मंगलवार को हजारों टीचरों पर लाठियां चलीं, इसपर हम लोगों ने कहा कि आप लोग सरकारी तौर पर गुंडागर्दी करवा रहे हैं. आप लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. जब हिटलरशाही नहीं चला तो नीतीशशाही भी नहीं चलेगा. इस बात को तो हमलोग कह रहे हैं और कहते रहेंगे. ये लोग केवल डराने का काम कर रहे हैं. नीतीश कुमार जैसे तानाशाह से बिहार को मुक्ति दिलाना ही बीजेपी का उद्देश्य है.
ये भी पढ़ें: Bihar: …तो इसलिए CM नीतीश करवा रहे हैं फोन टैपिंग? जीतन राम मांझी बोले- ‘हमने तो मां कसम खाई थी, लेकिन…’