Fashion

CM Nitish Kumar approves KK Pathak leave Dr. S Siddharth gets charge of Bihar education department ann


KK Pathak News: शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक लंबी छुट्टी पर चले गए. केके पाठक की छुट्टी को सरकार ने मंजूरी दे दी है. तीन जून से 30 जून तक 28 दिनों तक उपार्जित अवकाश पर केके पाठक रहेंगे. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग के एसीएस का प्रभार मिला. एस सिद्धार्थ इसके साथ ही बिपार्ड के डीजी के प्रभार में भी रहेंगे.

स्कूल की छुट्टी को लेकर सामने आया था विवाद

सरकारी स्कूलों में गर्मी के कारण छुट्टी घोषित किए जाने को लेकर विवाद सामने आया था. शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी के बीच स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया था. छुट्टी की घोषणा नहीं की थी. शिक्षा विभाग के अड़ियल रुख को देखते हुए बिहार सरकार के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने सरकारी स्कूलों में 8 जून तक छुट्टी की अनुशंसा की थी. सरकारी स्कूलों में छुट्टी का आदेश राज्य के मुख्य सचिव ने जारी किया था.

ये भी पढ़ें: KK Pathak Order: ‘अगर शिक्षकों को कुछ हुआ तो…’ बोले बीजेपी MLA केके पाठक के बेतुके फरमान मेरे क्षेत्र में नहीं चलेंगे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *