CM nayab singh Saini targets Congress Rahul Gandhi ahead of Haryana Assembly Election 2024
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले सभी दलों का प्रचार-प्रसार जोरों पर है. इस दौरान नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी झूठ की स्क्रिप्ट लिखते हैं और कांग्रेस के नेता उसे फैलाने का काम करते हैं. हिमाचल में एक लाख नौकरी देने का झूठ कांग्रेस ने बोला, आज तक एक भी सरकारी नौकरी नहीं निकली.”
सीएम सैनी ने आगे कहा, “कांग्रेस ने कर्नाटक में 2 हजार रुपये महीना देने की बात कही थी. अभी तक एक भी महिला को 5 पैसे तक नहीं दिए गए, सिर्फ वोट ले लिए गए. तेलंगाना में भी सारे सरकारी पदों पर भर्ती करने की घोषणा मैनिफेस्टो में की गई थी, वहां भी झूठ की स्क्रिप्ट लिखी गई थी लेकिन वहां भी एक साल के अंदर कोई भर्ती नहीं निकाली गई.”
सीएम सैनी ने कहा, “मैं कांग्रेस के नेताओं से कहना चाहूंगा कि इतना झूठ मत फैलाइये, जितनी आपकी चादर है उतना पैर पसारिये, क्यों लोगों को अंधेरे में रखकर देश को पीछे धकेलने का काम कर रहे हैं.”
हिमाचल को लेकर पहले भी BJP के निशाने पर आई थी कांग्रेस
बता दें कि कुछ दिन पहले जब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरफ से कहा गया था कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से उनके सभी मंत्री, मुख्य संसदीय सचिव और कैबिनेट सदस्य 2 महीने तक कोई वेतन और टीए-डीए नहीं लेंगे. सीएम सुक्खू के इस बयान पर हरियाणा बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा था.
हरियाणा बीजेपी के एक्स अकाउंट से पोस्ट कर लिखा गया, “हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी मान लिया कि उनके राज्य की हालत खस्ता हो चुकी है. कांग्रेस का खटाखट मॉडल किसी भी राज्य को दिवालिया बना सकता है. हिमाचल प्रदेश के पास अपने विधायकों को तनख्वाह देने के भी लाले पड़ चुके हैं. ऐसे में हरियाणा वालों को हुड्डा के झूठे वादों से सावधान रहना होगा.”
यह भी पढ़ें: नायब सैनी की सीट पर कंफ्यूजन? BJP चीफ ने बताया लाडवा उम्मीदवार तो मुख्यमंत्री बोले- ‘तय नहीं कर सकते’