CM Nayab Singh Saini congratulated shooter Swapnil Kusale on winning Bronze medal in Paris Olympics 2024 Haryana News | Swapnil Kusale ने पेरिस ओलंपिक में जीता मेडल, CM नायाब सिंह सैनी बोले
CM Nayab Singh Saini On Swapnil Kusale: पेरिस ओलंपिक में भारत को तीसरा मेडल जिताकर भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने इतिहास रच दिया. स्वप्निल ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. वहीं उनके इस कारनामे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने उन्हें बधाई दी है. साथ उन्होंने ओलंपिक में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेल नीति को भी दिया है.
सीएम नायाब सिंह सैनी ने कहा, “स्वप्निल ने साकार किया है पूरे देश का स्वप्न. स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है. स्वप्निल कुसाले ने अपने पहले ही ओलंपिक गेम्स में 50 मीटर राइफल तीन पोजीशन में यह मेडल जीता जिसे मैराथन ऑफ शूटिंग भी कहा जाता है.”
स्वप्निल ने साकार किया है पूरे देश का स्वप्न।
स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है।स्वप्निल कुसाले ने अपने पहले ही ओलंपिक गेम्स में 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में यह मेडल जीता जिसे मैराथन ऑफ शूटिंग भी कहा जाता है।
लगातार पदक तालिका में… pic.twitter.com/2Bfl6iifSo
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 1, 2024
उन्होंने आगे कहा, “लगातार पदक तालिका में बढ़ रहा भारत का दबदबा ये बताता है कि हमारी खेल नीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सफल हो रही है.