CM Mohan Yadav Ujjain Mahakal Mandir Darshan on Maha Shivratri 2025 ANN
CM Mohan Yadav in Mahakal: महाशिवरात्रि के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने परिवार के साथ भगवान का विधि विधान से पूजन किया. इस दौरान उन्होंने भगवान महाकाल से प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की. मुख्यमंत्री प्रातः कालीन आरती में भी सम्मिलित हुए.
महाशिवरात्रि पर्व पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. जब वे भगवान महाकाल के दरबार में पहुंचे उस समय आरती की तैयारी हो रही थी. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आरती में सम्मिलित होकर भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने गर्भगृह विधि विधान से पूजा भी की. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एबीपी न्यूज़ संवाददाता से खास बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुख, शांति, समृद्धि को लेकर प्रार्थना की है.
सिंहस्थ 2028 को लेकर की जाएगी व्यापक तैयारी
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यह भी कहा कि सिंहस्थ 2028 को लेकर व्यापक पैमाने पर तैयारी की जाएगी. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब सिंहस्थ 2028 को लेकर और भी बड़े पैमाने पर तैयारी की जाएगी.
महाकाल मंदिर में पहुंच रहे हैं वीआईपी
भगवान महाकालेश्वर के दरबार में महाशिवरात्रि के अवसर पर कई वीआईपी पहुंच रहे हैं. आज मुख्यमंत्री के अलावा सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित प्रदेश के कई मंत्री दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है. मंदिर में वीआईपी के आवागमन को लेकर अलग से मार्ग बनाया गया है. इस वजह से आम श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था प्रभावित नहीं हो रही है.
यह भी पढ़ें: उज्जैन में बनेगा मोबाइल एयरपोर्ट, MP में विमान सेवाएं बढ़ाने के लिए 5 कंपनियों के साथ MoU