CM Mohan Yadav tours and program will now be decided from Delhi know the reason behind ann
CM Mohan Yadav Tour Program: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का दौरा कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास या कार्यालय से नहीं बल्कि दिल्ली से तय होगा. दिल्ली से कार्यक्रम आने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपने दौरे करेंगे. यह सिलसिला लोकसभा चुनाव खत्म होने तक लगातार चलता रहेगा.
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद अब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दिल्ली के इशारे पर मध्य प्रदेश के दौरे करेंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय से लोकसभा चुनाव के आचार संहिता लगने से पहले दौरा कार्यक्रम तय हो जाता था. जैसे ही आचार संहिता लागू हुई, वैसे ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के दौरे कार्यक्रम आना बंद हो गए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय और भोपाल स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के दौरे कार्यक्रम तय होंगे.
कांग्रेस की सूची जारी होते ही जम जाएगा चुनावी रंग
मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है लेकिन अभी कांग्रेस की ओर से 18 प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकी है. कांग्रेस विधायक महेश परमार के मुताबिक मंगलवार रात तक कांग्रेस की सूची जारी हो सकती है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सभी सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद चुनावी रंग जमना शुरू हो जाएगा.
डेढ़ दशक के बाद नए मुख्यमंत्री के कार्यकाल में लोकसभा चुनाव
मध्य प्रदेश में 15 साल बाद लोकसभा चुनाव नए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हो रहे हैं. पूर्व में लोकसभा के चुनाव शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल के नेतृत्व में हुए थे. भारतीय जनता पार्टी इस बार नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है. बीजेपी दावा कर रही है कि सभी 29 लोकसभा सीटों पर उनके प्रत्याशी विजय होंगे, जबकि कांग्रेस 12 से 13 सीट जीतने का दावा कर रही है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: आचार संहिता लगते ही एक्शन मोड में पूर्व CM शिवराज, 1100 कांग्रेसियों ने धामा BJP का दामन