CM Mohan Yadav took bath in Mahakumbh Statement on Ujjain Simhastha 2028 ANN
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को प्रयागराज महाकुंभ में पहुंच कर आस्था की डुबकी लगाई. स्नान करने के बाद उन्होंने महाकुंभ को सनातन संस्कृति का गौरवशाली उत्सव बताया. उन्होंने कहा कि साधु-संतों के सान्निध्य में आत्मिक और आध्यात्मिक उन्नति का अवसर भी प्राप्त होता है. कुंभ में स्नान का मौका जन्मों के पुण्य से मिलता है. मुख्यमंत्री ने कहा, “कुंभ मेले में साधु-संतों का सत्संग मिलता है. ऋषि-मुनि, साधु-सन्यासी, तपस्वी एवं श्रद्धालु आस्था के महापर्व में शामिल होते हैं.” उन्होंने प्रयागराज के महाकुंभ में पधारे श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ की तैयारियों पर कहा कि साधु-संतों से भी मार्गदर्शन लिया जाएगा. महाकुंभ की तैयारियों से मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए अधिकारियों का दल प्रयागराज भेजा गया है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महाकुंभ में स्नान के बाद कहा कि मां गंगा, जमुना और सरस्वती की कृपा है. प्रयागराज सभी तीर्थों का राजा है. कुंभ स्नान का अवसर जन्मों के पुण्य से मिलता है. उन्होंने कामना की कि मां गंगा, यमुना और सरस्वती का प्रवाह अनंत काल तक निर्बाध रहे.
सीएम मोहन यादव ने यूपी सरकार को दी बधाई
उन्होंने महाकुंभ के सफल आयोजन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य सरकार को बधाई दी. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आशीर्वाद से उत्तर प्रदेश सरकार ने भव्य महाकुंभ का कुशलतापूर्वक आयोजन किया. पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पवित्र संगम में डुबकी लगा चुके हैं. अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री भी तीर्थराज प्रयाग पधार रहे हैं.
महाकुंभ में मध्य प्रदेश का लगाया गया है पंडाल
उन्होंने बताया कि तीर्थराज प्रयाग की पावन भूमि पर महाकुंभ में मध्य प्रदेश का पंडाल भी लगाया गया है. पंडाल में भगवान श्रीकृष्ण और सम्राट विक्रमादित्य से जुड़े वृतांतों पर मंचन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयास से देश-दुनिया प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और वैभव से परिचित हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
500 रुपये के स्टांप पेपर पर महिला सरपंच ने अपने अधिकार ग्रामीण को सौंपा, प्रशासन ने थमाया नोटिस