CM Mohan Yadav stay in Chhindwara Kamal Nath stronghold Lok Sabha Election 2024 based on Gaon chalo Abhiyan ANN
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है. गांव चलो अभियान के तहत पार्टी ने मैगा प्लान बना लिया है. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने हारी हुई सीट और बूथों पर फोकस करना शुरू कर दिया है. हारी हुई सीटों को जीतने के लिए बीजेपी ने ‘गांव चलो अभियान’ के तहत प्लान बनाया है. इस प्लान के तहत सीएम, मंत्री, विधायक, सांसद और पदाधिकारी गांवों में रात बिताएंगे. इसकी शुरुआत सीएम डॉ. मोहन यादव के तरफ से आज से की जा रही है.
सीएम मोहन यादव आज पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा के गांव में रात बिताएंगे. सीएम मोहन यादव आज यानी (6 फरवरी) को छिंदवाड़ा के हर्रई के अहरवाड़ा गांव में रात्रि विश्राम करेंगे. इस दौरान वे ग्रामीणों से चर्चा करेंगे. सीएम मोहन यादव शाम 6 बजे गांव पहुंच जाएंगे. नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का भी आज छिंदवाड़ा दौरा है. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज छिंदवाड़ा में बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का मेगा प्लान तैयार
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 29 सीटों में से महज एक मात्र सीट छिंदवाड़ा की हारी थी. यहां से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकूलनाथ कांग्रेस की ओर से विजयी हुई थे. बीजेपी अब इसी सीट पर सबसे ज्यादा फोकस कर रही है. बीजेपी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 29 की 29 सीटें जीतने के लिए गांव चलो अभियान बनाया है. इस अभियान के तहत बीजेपी का हर कार्यकर्ता, हर नेता 24 घंटे गांव में रुकेगा. हर बूथ पर 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने का लक्ष्य तय किया गया है. इस अभियान के तहत सबसे पहले शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के तरफ से की जा रही है. सीएम डॉ. मोहन यादव छिंदवाड़ा के गांव में आज रात्रि विश्राम करेंगे.
बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हर बूथ पर नमो बूथ के साथ, मोदी बूथ के साथ मैदान में उतरने का प्लान बनाया है. हर बूथ को जीतने के संकल्प के साथ हम गांव-गांव जाएंगे. हर बूथ पर 10 प्रतिशत वोट शेयर कैसे बढ़े, इस संकल्प को लेकर आगे बढ़े हैं.