CM Mohan Yadav Rejects Congress Demand of CBI Investigation in Sagar Murder Incident | सागर घटना की नहीं होगी CBI जांच, कांग्रेस की मांग को CM मोहन ने किया खारिज, कहा
CM Mohan Yadav on Sagar Incident: मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई थी. चाचा के शव को एंबुलेंस से घर ले जा रही महिला ने कथित तौर पर चलती गाड़ी से छलांग लगा दी और उसकी मौत हो गई. चाचा की भी हत्या की गई थी. आरोप है कि कुछ लोगों ने उस पर राजीनामा भरने का दबाव बनाया गया, लेकिन जब वह नहीं माना तो आरोपियों ने मिल कर उसकी हत्या कर दी.
इस मामले में अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है. बीते मंगलवार को सागर में हुए हादसे में सीएम मोहन ने कहा कि यह घटना कुछ और नहीं बल्कि आपसी दुश्मनी का नतीजा थी. उन्होंने कहा कि वह पीड़ितों के परिवार से मिलने के लिए बरोदिया नोनागिर गांव जाएंगे. हालांकि, कांग्रेस द्वारा उठाई जा रही सीबीआई जांच की मांग को उन्होंने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि ऐसी मांग उठाना विपक्ष का काम है.
मुझे पीड़ित परिवार से सहानुभूति- सीएम मोहन यादव
सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘मैं सागर-खुरई जा रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि भगवान ने चाहा तो उस गांव में सब कुछ ठीक हो जाएगा. यह एक दुश्मनी का नतीजा था. मुझे उनसे सहानुभूति है.’ सागर की घटना के बारे में पूछे जाने पर सीएम यादव ने कहा, ”हमने प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि ऐसी चीजें दोबारा न हों और लोग सौहार्दपूर्ण ढंग से रहें.”
जानकारी के लिए बता दें कि महिला के भाई नितिन अहिरवार उर्फ लालू को कुछ लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला था. बीते अगस्त में हुए एक उत्पीड़न मामले में नितिन पर समझौता करने का दबाव डाला जा रहा था. इसके बाद अंजना के चाचा की भी कथित तौर पर हत्या कर दी गई. बीते रविवार को जब महिला जब चाचा का शव एंबुलेंस से लेकर जा रही थी, तभी उसने वाहन से छलांग लगाकर जान दे दी.
‘ऐसी स्थिति में कोई क्या कर सकता है’- सीएम यादव
इस मामले में सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘सीबीआई जांच की मांग करना विपक्षी कांग्रेस का काम है. उनको ऐसे ही बोलना पड़ेगा.’ सीएम यादव ने कहा, ‘पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी वहां गए और उन दोनों स्थानों का दौरा किया जहां विवाद हुआ था और उस घर का भी दौरा किया जहां घटना (हत्या) हुई थी. बाहर से आने पर कोई और क्या कर सकता है? यह एक विवाद था और ऐसी स्थिति में कोई क्या कर सकता है? हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि घटना हुई.’
सीएम यादव ने कहा, ‘हमें घटना की गंभीरता का एहसास हुआ है.’ इससे पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महिला के परिवार के सदस्यों को समर्थन देने का आश्वासन दिया था.’
यह भी पढ़ें: WATCH: जबलपुर में हाथ पैर बांधकर प्लास्टिक के पाइप से युवक की पिटाई, तालिबानी सजा का वीडियो वायरल