CM Mohan Yadav offered Congress MLA Omkar Singh Markam to join BJP in Jabalpur MP News ann
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में आज आयोजित सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव अलग ही मूड में नजर आए. उन्होंने इस दौरान मंच पर बैठे कांग्रेस विधायक को इशारों-इशारों में बीजेपी में आने का न्योता भी दे दिया. वहीं सीएम मोहन यादव के इस ऑफर के बाद मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों चर्चाएं तेज हो गई हैं. राजनीति के जानकार इसके कई मायने निकाल रहे हैं.
दरअसल, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जब अपना संबोधन शुरू किया तो उन्होंने मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों की तारीफ करते हुए स्वागत किया. लेकिन, जब मुख्यमंत्री मोहन यादव डिंडौरी विधानसभा क्षेत्र से आने वाले कांग्रेस विधायक ओंकार सिंह मरकाम का नाम ले रहे थे तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा,”कहां गलत पटरी पर बैठे हो, हमारे साथ आ जाओ, क्या मतलब है.”
शुरू हो गई चर्चा
सीएम ने मंच से इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस विधायक को बीजेपी में आने का न्यौता दे डाला. मंच पर हुए इस वाकये के बाद राजनीतिक चर्चा में शुरू हो गई. सभा में मौजूद लोगों में सुगबुगाहट होने लग गई.
कांग्रेस विधायक ने क्या कहा?
वहीं कार्यक्रम खत्म होने के बाद कांग्रेस विधायक ओंकार सिंह मरकाम से जब मीडिया ने बातचीत की तो उन्होंने भी मुख्यमंत्री को मध्य प्रदेश के विकास पर ध्यान देने की नसीहत दे डाली. साथ ही ओंकार सिंह मरकाम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एजेंडा है जो देश में विपक्ष को नहीं देखना चाहते हैं.
वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने संबोधन के दौरान बीजेपी विधायक सुशील तिवारी इंदु के नाम का भी विशेष तौर पर जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पिछली बार मैंने सुशील तिवारी का नाम गलत ले लिया था. उन्हें इंदु तिवारी कहा था, लेकिन इस बार में सही नाम ले रहा हूं.
ये भी पढ़ें