Fashion

CM Mohan Yadav Ministers MLA To Worship Weapons of MP Police on Dussehra 2024 Congress Targets ANN | एमपी के मंत्री-विधायक करेंगे शस्त्र पूजन, कांग्रेस नेता ने किया विरोध, बोले


MP News: आज पूरे देशभर में विजयदशमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा, तो वही मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मंत्री-विधायकों द्वारा शस्त्र पूजन किया जाएगा. हालांकि, शस्त्र पूजन पर अब सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी ने इस परंपरा को लेकर तीखा प्रहार किया है. चौधरी ने कहा, ‘ये काम बीजेपी के गुंडों को आत्मबल देने जैसा है.’ कुणाल चौधरी ने आगे कहा, ‘डीजीपी साहब गुलामी करना बंद करो.’

इतना ही नहीं, कांग्रेस नेता ने कहा, “इनके नेता, विधायक और जिनके साथ कई अपराधिक किस्म के नेता शासन के शस्त्रगृह के अंदर जाकर पूजा करेंगे. उन हथियारों को देखेंगे. यह संविधान ने अधिकार दिए हैं कि पुलिस हथियारों को रखे, जनता को बचाने के लिए उनका उपयोग करे या पूजा करने काम करे. बीजेपी को शस्त्र पूजा करना है तो अपने घर के शस्त्रों की पूजा करें. सरकारी तंत्र का राजनीतिकर करण क्यों?’

कुणाल चौधरी ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
कुणाल चौधरी का कहना है, “भारतीय जनता पार्टी प्रचार-प्रसार और भ्रष्टाचार की सरकार है. इस देश के संवैधानिक अधिकारों पर डकैती डालने का काम यह क्यों कर रही है? इस प्रदेश के अंदर ड्रग्स बिकवाने का काम हो रहा है. इस प्रदेश के माफिया तंत्र को सरंक्षण देने का काम किया जा रहा है.”

चौधरी ने कहा, “डीजीपी साहब आप क्या कर रहे हो? गुलामी बंद करो. क्या पुलिस प्रशासन, नेताओं की गुलामी के लिए है? इसी कारण 1800 करेाड़ रुपये की ड्रग्स इस भोपाल के अंदर गुजरात पुलिस ने आकर पकड़ी.” ये पूरे अपराधियों को एमपी के शस्त्रगृह दिखाना चाहते हैं. भाजपा के गुंडों को आत्मबल देना चाहते हैं कि अब ये हथियार भी हमारे पास रहेंगे. ये माफिया तंत्र को संरक्षण देने की स्थिति है, स्पष्ट है. संवैधानिक अधिकारों का कत्ल करना बंद करें. इस प्रदेश की पुलिस को न्यायिक व्यवस्था में लगाएं, ताकि हमारी बेटियां सुरक्षित रहेंगे, अपराध कम हो. ड्रग्स माफिया, शराब माफिया के हौसले बुलंद न हों. हम इसका विरोध करते हैं.”

यह भी पढ़ें: Mahakal Sawari: दशहरे पर भगवान महाकाल मन महेश के रूप में करेंगे नगर भ्रमण, सवारी का रूट बदला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *