Fashion

CM Mohan Yadav Exclusive on Liquor Ban in Religious Places and MP Global Investors Summit ANN


CM Mohan Yadav Exclusive: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शराबबंदी को लेकर आखिरकार दिल की बात कह दी. उन्होंने कहा, “अपराध बढ़ाने के पीछे नशा भी एक बड़ा कारण है, इसलिए नशाबंदी की तरफ सरकार का यह बड़ा कदम है”. सीएम मोहन यादव ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स  समिट पर पूरा फोकस किए जाने का बड़ा कारण भी बताया.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एबीपी लाइव से खास बातचीत में बताया, “धार्मिक नगरियों में जो शराबबंदी की है, वह सरकार का नशा मुक्ति की ओर एक बड़ा कदम है. निश्चित तौर पर यह भी कहा जा सकता है कि नशे के कारण भी अपराध बढ़ते हैं, इसलिए सरकार अपराध मुक्त मध्य प्रदेश की दिशा में काम कर रही है”. 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन सहित अन्य स्थानों पर धार्मिक क्षेत्र होने की वजह से शराबबंदी की गई है. यह वर्तमान समय में समाज की भी मांग थी. उन्होंने कहा कि क्राइम और क्राउड का आपस में नाता है. जहां पर आबादी अधिक रहती है, वहां पर अपराधों की संख्या भी अधिक देखने को मिलती है, लेकिन नशाबंदी होने से जरूर अपराधों पर लगाम कसी जा सकती है. उनके दिल की इच्छा थी कि धार्मिक नगरियों से शराब बंद हो जाए. कैबिनेट की बैठक में इस फैसले से उन्हें काफी संतोष मिला है. 

‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आशा की बड़ी किरण’
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विश्व में सबसे ज्यादा युवा वर्ग भारत में है और मध्य प्रदेश में भी युवाओं की संख्या काफी अधिक है. मध्य प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार हर दिशा में काम कर रही है. धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ फिल्मी पर्यटन को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है. 

इसके अलावा, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए आशा की बड़ी किरण है. अब मध्य प्रदेश में भारत के ही दूसरे राज्यों से नहीं बल्कि विदेशों से भी निवेश आने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए मध्य प्रदेश को हजारों करोड़ों का निवेश दिलाने की कोशिश कर रही है. इस निवेश से बड़ी संख्या में बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा, इसलिए इस पर पूरा फोकस किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: ‘सख्ती से निपटा जाएगा…’, सिंहस्थ मेला क्षेत्र में अतिक्रमण पर मुख्यमंत्री मोहन यादव की पैनी नजर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *