CM Mohan Yadav campaigned last day of Lok Sabha Election First Phase Voting ANN
MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा की 6 सीटों पर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज बुधवार (17 अप्रैल) को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ताबड़तोड़ सभाएं, रोड शो और प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने चुनाव प्रचार की समय सीमा खत्म होने से कुछ देर पहले जबलपुर में बीजेपी कैंडिडेट आशीष दुबे के दृष्टिपत्र का विमोचन भी किया.
इस दौरान सीएम मोहन यादव में इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूरे देश को अपना परिवार मानकर मान-सम्मान के लिए दिन-रात काम करने वाले प्रधानमंत्री मोदी ही हैं.
पीएम मोदी की तुलना भगवान राम से की
डिंडौरी जिले में मंडला संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के लिए मुख्यमंत्री ने रोड शो किया. रोड शो करने के बाद सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी की तुलना भगवान राम से कर डाली. उन्होंने कहा कि,”जैसे रामराज्य में राक्षसों का सर्वनाश हुआ, वैसे ही मोदी काल में आतंकवादियों का खात्मा हुआ. पीएम मोदी के कार्यकाल में सीमाएं सुरक्षित हैं और आतंकवादी भागते फिर रहे हैं.”
घमंडिया गठबंधन प्रधानमंत्री जी का मजाक उड़ाता है…. लेकिन जो पूरे देश को अपना परिवार मानकर इसके मान-सम्मान के लिए दिन-रात कार्यरत हैं, वो आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी हैं।#DrMohanYadav#CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/rndaQMHHP9
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) April 17, 2024
अंतिम दिन सीएम यादव ने किया प्रचार
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने डिंडौरी में रोड शो के बाद चुनावी सभा को भी संबोधित किया. चुनावी सभा में सीएम ने कहा कि, “जैसे रामराज्य में कोई राक्षस नहीं बचा, वैसे ही पीएम मोदी काल में पाकिस्तान समेत अन्य आतंकवादी गायब हो गये. देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और सब आतंकवादी भागते फिर रहे हैं, जिसका कारण है 56 इंच का सीना वाला देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.”
कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर निशाना
सीएम यादव ने बालाकोट एयर स्ट्राइक का जिक्र किया. उन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने वाले कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर निशाना साधता है, लेकिन पूरे देश को अपना परिवार मानकर मान-सम्मान के लिए दिन-रात काम करने वाले प्रधानमंत्री मोदी ही हैं.
वहीं, जबलपुर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बीजेपी कैंडिडेट आशीष दुबे के दृष्टिपत्र का विमोचन किया. अगले पांच वर्षों के विकास की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए उन्होंने समृद्ध-विकसित-आत्मनिर्भर जबलपुर की बात कही.
मुख्यमंत्री ने ग्रीन एनर्जी, वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर पावर को बढ़ावा देने सहित चिकित्सा, शिक्षा, खेल, कृषि, पर्यटन, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और उद्योगों के उन्नयन का वादा किया. सीएम यादव ने पूर्व में हुए विकास कार्यों को उपलब्धियों के रूप में पेश किया. उन्होंने अगले पांच वर्षों में विकास की राह पर तेज़ी से आगे बढ़ने की बात भी कही.
यातायात को सुचारू बनाने, नए औद्योगिक क्लस्टर के प्रयास का वादा किया. बता दें कि जबलपुर में भी संकल्प या दृष्टि पत्र के लिए लोगों से सुझाव मांगे गए थे. प्रथम चरण के चुनाव में महाकौशल-विंध्य की जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिन्दवाड़ा, सीधी और शहडोल सीट पर शुक्रवार 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. कुल 1625 उम्मीदवारों में 134 महिला हैं. सभी सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है.
‘इंडी गठबंधन तो खुद मैदान छोड़कर भाग गए’, खजुराहो में कांग्रेस पर वीडी शर्मा ने साधा निशाना