CM Mohan Yadav attack Kamal Nath Statement for warning TI in Chhindwara ANN
MP Politics: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक बयान से मध्य प्रदेश की सियासत गर्मा हुई है. छिंदवाड़ा सांसद के बाद अब मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कमलनाथ पर कटाक्ष किया है. उन्होंने पूछा कि पूर्व मुख्यमंत्री खिर टीआई से क्यों खफा रहते हैं? मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दावा किया कि कांग्रेस भी कमलनाथ के साथ नाइंसाफी कर रही है. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंच से चेतावनी देते हुए कहा था, “टीआई (पुलिस इंस्पेक्टर) बीजेपी का बिल्ला लगाकर ना घूमें. वर्दी को सुरक्षित रखिए, हमारा भी समय आएगा.”
कमलनाथ के बयान पर जमकर राजनीति हो रही है. छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू ने भी कमलनाथ के बयान पर तंज कसा था. अब मुख्यमंत्री मोहन यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, “कमलनाथ वरिष्ठ नेता हैं. टीआई से हमेशा क्यों खफा रहते हैं? सोचने वाली बात है.” उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के लोग कमलनाथ पर अन्याय कर रहे हैं तो हम क्या कर सकते हैं? बता दें कि कमलनाथ ने पुलिस वालों के लिए पहली बार सख्त लहजे का इस्तेमाल नहीं किया है.
कमलनाथ के बयान पर राजनीति शुरू
पूर्व में उन्होंने धमकी देते हुए कहा था कि पुलिस अधिकारी कान खोलकर सुन लें. हमारी चक्की बहुत बारीक आटा पिसती है. कमलनाथ मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे. संबोधन के दौरान उन्होंने कहा था कि टीआई बीजेपी का बिल्ला लगाकर नहीं घूमें. गौरतलब है कि कमलनाथ से पुलिस अधिकारी की शिकायत की गई थी.
मंच से पुलिसवाले को दी थी चेतावनी
मंच से पूर्व मुख्यमंत्री की टीआई को बीजेपी का बिल्ला वाले बयान पर जमकर राजनीति हो रही है. मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कमलनाथ का बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कमलनाथ पुलिसकर्मी को चेतवानी देते नजर आ रहे हैं. कमलनाथ का वीडियो छिंदवाड़ा की सभा का है.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के किसानों को महज 5 रुपये में बिजली का कनेक्शन, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान