CM Mamata Will Take The Final Decision On Seat Sharing, Congress Cannot Make Inconsistent Bargains: TMC – सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला करेंगी CM ममता, असंगत सौदेबाजी नहीं कर सकती कांग्रेस: TMC

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शनिवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी करेंगी. टीएमसी ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस की प्रदेश इकाई सीट बंटवारे को लेकर ‘‘असंगत सौदेबाजी” नहीं कर सकती.
यह भी पढ़ें
पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि राज्य में 2021 के विधानसभा चुनाव परिणामों के आधार पर टीएमसी के शीर्ष नेतृत्व ने कांग्रेस को आगामी आम चुनाव में 42 में से दो लोकसभा सीट की पेशकश की है. राज्य में 2021 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम मोर्चे के साथ गठबंधन में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था.
कुणाल घोष ने कहा, ”कांग्रेस की प्रदेश इकाई इस मामले पर असंगत सौदेबाजी नहीं कर सकती.” इस बीच, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने सिलीगुड़ी में कहा कि पार्टी नेतृत्व लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों के साथ बातचीत कर रहा है.
उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे पर जल्द ही आम सहमति बना ली जाएगी. घोष ने यह भी कहा कि ममता बनर्जी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेतृत्व के साथ बातचीत कर रही हैं और अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है. उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”ममता बनर्जी ही अंतिम फैसला लेंगी.” माकपा के नेतृत्व वाला वाम मोर्चा, कांग्रेस और टीएमसी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा हैं.
ये भी पढे़ं:-
अयोध्या राम मंदिर निर्माण में नहीं किया गया लोहे और स्टील का इस्तेमाल, जानें क्या है वजह?
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)