CM Himanta Biswa Sarma Again Mentions Body Double Regarding Rahul Gandhi Says Will Share Complete Details
Himanta Biswa Sarma On Rahul Gandhi: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार (27 जनवरी) को कहा कि वह राज्य में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से कथित तौर पर इस्तेमाल किए गए ‘बॉडी डबल’ का नाम और पता साझा करेंगे.
सीएम सरमा ने गुरुवार (25 जनवरी) को एक संवाददाता सम्मेलन में यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद की ओर से ‘बॉडी डबल’ का इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि एक मीडिया संगठन ने दावा किया है कि राहुल गांधी अपनी बस यात्रा के दौरान ‘बॉडी डबल’ का इस्तेमाल कर रहे थे, जिसका मतलब है कि जो व्यक्ति बस में बैठे थे और खिड़की से लोगों की ओर हाथ हिला रहे थे, वह ‘शायद राहुल गांधी नहीं थे’.
मैं सिर्फ बातें नहीं करता हूं- हिमंत बिस्वा सरमा
मुख्यमंत्री ने सोनितपुर जिले में एक कार्यक्रम में राहुल पर लगे आरोप के बारे में पूछे जाने पर कहा, ”मैं सिर्फ बातें नहीं करता हूं. डुप्लीकेट (नकली राहुल) का नाम और यह कैसे किया गया, मैं पूरा विवरण साझा करूंगा. बस कुछ दिनों तक इंतजार करें.’
उन्होंने कहा, ”मैं कल डिब्रूगढ़ में रहूंगा और इससे अगले दिन भी मैं गुवाहाटी से बाहर रहूंगा. एक बार जब मैं गुवाहाटी वापस आऊंगा तो डुप्लीकेट का नाम और पता बताऊंगा.” राहुल के नेतृत्व में मणिपुर से महाराष्ट्र तक चल रही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 18 से 25 जनवरी के दौरान असम से गुजरी थी.
दो फरवरी को झारखंड में प्रवेश करेगी राहुल गांधी की यात्रा
शनिवार को कांग्रेस की झारखंड इकाई के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ दो फरवरी को राज्य में प्रवेश करेगी और राहुल गांधी पाकुड़ जिले में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. राजेश ठाकुर ने बताया कि यात्रा दो चरणों में होगी, जिसमें आठ दिनों की अवधि में 13 जिलों में 804 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.
यह यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर की राजधानी इंफाल से आरंभ हुई थी जो 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 15 राज्यों के 110 जिलों से होते हुए 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी.