Fashion

CM Hemant Soren personal car searched were ED took possession of some papers


Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की पर्सनल गाड़ी को सर्च किया गया. गाड़ी के अंदर से कुछ कागज मिले जिसे ईडी के अधिकारियों ने अपने कब्जे में लिया. ईडी के अधिकारी दोबारा घर के अंदर चले गए हैं. जब अधिकारी गाड़ी की तलाश कर रहे थे तब एबीपी न्यूज़ ने ईडी अधिकारियों से सवाल किया कि सीएम सोरेन कहां हैं?  क्या सीएम घर के अंदर हैं, घर में किस किस सवाल किया गया? लेकिन ईडी के अधिकारी बिना कुछ बोले दोबारा सीएम हेमंत सोरेन के घर के अंदर चले गए हैं. बता दें कि सोमवार (29 जनवरी) की सुबह ईडी की टीम दिल्ली में सीएम सोरेन के आवास पर पहुंची थी लेकिन वो नहीं मिले.

सीएम कहां, ये किसी को पता नहीं!

सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीम हेमंत सोरेन के बारे में जानकारी मिलने तक दिल्ली आवास (शांति निकेतन) में ही इंतजार करेगी. ईडी सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने सीएम के बारे में जानकारी के लिए झारखंड में भी संपर्क किया लेकिन वहां से भी कोई सूचना नहीं मिल पाई. सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली में होने चलते ही ईडी की टीम यहां आज सुबह पहंची थी.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का निशाना

इस बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ‘एक्स’ पर कहा, “मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के इशारों पर ग़लत काम करने वालों को एक बड़ी नसीहत,जो मुख्यमंत्री खुद को भगौड़ा साबित कर रहा है,जां एजेंसी का सामना करने से भाग रहा है,दिन-भर देश विदेश में बेइज़्ज़ती झेल रहा है वह आदमी अधिकारियों का या राज्य के लोगों की क्या रक्षा करेंगे?”

JMM ने क्या कहा?

वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, “…सीएम निजी काम से दिल्ली गए हैं और वह वापस भी आएंगे. उन्हें 31 जनवरी को बुलाया गया है. हम 31 जनवरी के लिए तैयार हैं. आपने हमसे जगह बताने को कहा था और समय, और हमने आपको बताया था कि जगह कांके रोड पर सीएम का आवास होगा और समय दोपहर 1 बजे होगा. फिर सारा भ्रम कौन पैदा कर रहा है? जिस तरह से राजनीतिक स्थिति प्रस्तुत की जा रही है वह लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है…”

Jharkhand: झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की संभावना? राज्यपाल ने दो टूक में दिया जवाब



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *