CM Eknath Shinde convoy FIR registered in case of chasing | सीएम शिंदे के काफिले का पीछा करने के मामले में FIR, आरोपी बोला
CM Eknath Shinde Convoy Chased: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के काफिले का पीछा करने के मामले में मुंबई पुलिस ने 30 साल के शख़्स के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की है. आरोपी ने कहा कि टोल का पैसा बचाने के लिए सीएम के काफिले के पीछे गया. पुलिस ने बताया कि जिस शख़्स ने मुख्यमंत्री के काफिले का पीछा किया उसका नाम शुभम कुमार है.
रविवार को ठाणे से मुंबई जा रहे थे सीएम
मुख्यमंत्री रविवार की रात ठाणे से मुंबई जा रहे थे. तभी बांद्रा वर्ली सी लिंक पर ट्रैफिक पुलिस तैनात थी और कॉन्वॉय के लिए सी लिंक की लेन 7 और 8 ख़ाली कराई थी. पुलिस ने बताया कि इसी वजह से आरोपी शुभम को उसकी गाड़ी लेन नंबर 6 से ले जाने को कहा. इसके बावजूद आरोपी ने अपनी गाड़ी 7वें लेन में मोड़ दी.
आरोपी ने खुद को एक्टर बताया
शुभम ने अपनी गाड़ी मुख्यमंत्री के कॉन्वॉय के पीछे जाने लगा जिसके बाद सी लिंक पर ट्रैफ़िक पुलिस ने उसकी गाड़ी रुकवाई. पूछताछ की तो शुभम ने अपने आपको अभिनेता बताया. मुख्यमंत्री के कॉन्वॉय में बिना इजाज़त जाने की वजह से बांद्रा पुलिस ने शुभम के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की है. आरोपी शुभम ने यह भी दावा किया की उसने टोल का पैसा बचाने के लिए ऐसा किया. पुलिस शुभम के दावों की जांच कर रही है.
परिवार के सदस्यों के साथ था आरोपी
आरोपी शुभम अपने परिवार के सदस्यों के साथ एक कार में था. सिपाही के संकेत देने के बावजूद चालक नहीं रुका इसलिए उसे वर्ली के पास पकड़ लिया गया और बांद्रा पुलिस को सौंप दिया गया. बांद्रा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि कुमार पर भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के इस्तीफे पर संजय निरुपम बोले, ‘यह एक रहस्य है कि…’