CM Biren Singh on Manipur Violence Says Issues Created by Congress ON PM Modi reminds Narasimha Rao | ‘ये मुद्दे कांग्रेस की देन’, मणिपुर में हिंसा को लेकर बोले CM बीरेन सिंह, पूछा
N Biren Singh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर का दौरा करने की कांग्रेस की ओर से बार-बार की जा रही मांग की पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने गुरुवार (23 जनवरी, 2025) को सवाल किया कि क्या 1990 के दशक में राज्य के एक अन्य जातीय संकट से प्रभावित रहने के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव ने ऐसा किया था.
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर मणिपुर में समस्याएं पैदा करने और इसके लिए राज्य की भाजपा नीत सरकार को जिम्मेदार ठहराने का भी आरोप लगाया. बिरेन सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘क्या (तत्कालीन) प्रधानमंत्री नरसिंह राव ने 1992 और 1997 के बीच नागाओं और कुकी लोगों के बीच जातीय संघर्ष के दौरान या पाइट्स और कुकी लोगों के बीच (1997 में) हुई हिंसा के दौरान राज्य का दौरा किया था? तब 1000 से अधिक निर्दोष लोगों की जान चली गई थी.’’
1991 से 1996 तक प्रधानमंत्री पद पर रहे राव
कांग्रेस पार्टी के नेता राव 21 जून 1991 से 16 मई 1996 तक प्रधानमंत्री के पद पर रहे थे. सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस मणिपुर से अपने सांसदों को संसद में बोलने की अनुमति नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी राज्य में स्थिति पर राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में राज्य में (स्थिति में) दिन-प्रतिदिन सुधार हो रहा है. कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार हो रहा है. वे (केंद्र सरकार) लोगों की मांग के अनुसार सब कुछ कर रहे हैं.’’
‘मणिपुर के मामले सभी को नहीं पता हैं’
सीएम बिरेन सिंह ने कहा, ‘‘हम जारी संघर्ष का ठोस समाधान चाहते हैं. ये महज राजनीतिक मुद्दे नहीं हैं. ये पुराने मुद्दे कांग्रेस की देन हैं और अब वे हमें दोषी ठहरा रहे हैं. ईश्वर और लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे.’’ केंद्रीय मंत्री और अरुणाचल प्रदेश के भाजपा नेता किरेन रीजीजू के इस बयान पर कि कुकी-मेइती संघर्ष ने पूर्वोत्तर की छवि को धूमिल किया है, सिंह ने कहा कि मणिपुर के मामले सभी को नहीं पता हैं.
‘हम जैसा करते हैं वैसा ही भरते हैं’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राज्य का मुद्दा उन लोगों को पता है, जिन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तरह राज्य को अपने दिल में रखा है. यह उनका (रीजीजू का) निजी विचार था.’’ बुधवार (22 जनवरी, 2025) को जद (यू) की मणिपुर इकाई की ओर से राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को भाजपा नीत राज्य सरकार से समर्थन वापस लेने के बारे में पत्र लिखे जाने के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘जैसा कि मैंने कहा है, हम जैसा करते हैं वैसा ही भरते हैं.’’ मणिपुर में 3 मई 2023 से मेइती और कुकी समुदायों के बीच हिंसा हो रही है, जिसमें 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हुए हैं.
यह भी पढ़ें- राजौरी में रहस्यमयी तरीके से हुई 17 मौतों के पीछे क्या थी वजह? केंद्रीय मंत्री ने कर दिया खुलासा