CM Bhajan Lal Sharma Viral Video on social Media Article 370 Rahul Gandhi Ahead Rajasthan Assembly by Elections
Rajasthan Assembly by Elections: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रचार अभियान युद्ध स्तर पर जारी है. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता भजन लाल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. धारा 370 पर बयान देते हुए उनकी जुबान फिसल गई. बताया जा रहा है कि ये वीडियो शुक्रवार (8 नवंबर) को देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव को लेकर उनकी एक सभा का है.
इस वीडियो में सीएम भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला. भजन लाल ने कहा, ”राहुल गांधी तो क्या उनके पापाजी भी धारा 370 को नहीं हटा सकते.” दरअसल मुख्यमंत्री को बोलना तो था कि कश्मीर में धारा 370 की बहाली नहीं हो सकती लेकिन वो बोल गए कि धारा 370 को हटा नहीं सकते.’
#WATCH | धारा 370 के मुद्दे पर ये क्या बोल गए राजस्थान के CM भजनलाल?#Article370 #Rajasthan #RajasthanCM #BhajanlalSharma #JammuKashmir #India #ABPNews pic.twitter.com/ho1LDpznA8
— ABP News (@ABPNews) November 8, 2024
धारा 370 पर क्या बोल गए CM भजन लाल शर्मा?
सीएम भजन लाल शर्मा वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, ”आपसे पूछना चाहता हूं कि धारा 370 हटना चाहिए क्या? अरे पीछे तक बताएं. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस देश के कलंक को हटाने का काम किया है. गृहमंत्री अमित शाह जी ने इस देश के कलंक को हटाने का काम किया. लेकिन जम्मू कश्मीर के अंदर कल आपने देखा होगा, ये कांग्रेस के लोग उनके साथ खड़े हैं और कह रहे हैं कि धारा 370 को हटाएंगे.”
आर्टिकल 370 पर भजन लाल शर्मा का वीडियो वायरल
उन्होंने सवाल के लहजे में पूछा, ”क्या ये 370 को हटा पाएंगे क्या? प्यार से पूछना चाहता हूं. राहुल गांधी जी आपकी तो बात छोड़िए, आप अपने पापाजी को भी लेकर आ जाएं तो भी जम्मू कश्मीर से धारा 370 नहीं हट सकती है. ये जिस तरह की बात करते हैं. इन्होंने हमेशा देश के विरोध में बात की है.” धारा 370 पर इस बयान के बाद सीएम भजन लाल शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
राजस्थान में कब है विधानसभा उपचुनाव?
बता दें कि राजस्थान की सात सीटों झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
राजस्थान की इस सीट पर बीजेपी की कांग्रेस से नहीं बल्कि इस पार्टी से है टक्कर, क्या हैं मुद्दे?