CM Bhajan Lal Sharma Public hearing in Bharatpur angry on officers for complaint ANN
Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर आये हुये हैं. दौरे के दूसरे दिन उन्होंने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. जनसुनवाई में हजारों लोग शिकायत लेकर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने सुनवाई के बाद अधिकारियों को समाधान करने का निर्देश दिया. जनसुनवाई में बिजली विभाग की भी शिकायत की गयी. बुजुर्ग की समस्या सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की क्लास ली. उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि शिकायतकर्ता 100 रुपये खर्च कर जनसुनवाई में पहुंचा है.
मुख्यमंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि थोड़ी भी संवेदना नहीं बची है. बुजुर्ग आदमी लाइन में धक्के खा रहा है. उन्होंने कहा कि आपकी रोजी रोटी लोगों की वजह से चल रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बुजुर्ग फरियादी की शिकायत का समाधान होने पर किराया खर्च कर जनसुनवाई में आने की जरूरत नहीं पड़ती. बिजली विभाग के अधिकारी संवेदनहीन हो चुके हैं. जनसुनवाई में भरतपुर के बीजेपी विधायक समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री के दौरे का दूसरा दिन
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज अन्याय पर न्याय की जीत का दिन है. अधिकारियों को निर्देश दिया है कि फरियादियों की समस्या तसल्ली से सुनें. उन्होंने बताया कि कलेक्टर और एसडीएम को भी निर्देशित किया है कि सुनवाई के लिए समय का निर्धारण कर लें. राजस्व विभाग के मामले को अधिकारी मौके पर जाकर सुलझाने का काम करें. छोटी समस्या भी किसी के लिए बड़ी हो सकती है.
एसआई भर्ती पर जानें क्या कहा?
मुख्यमंत्री ने बताया कि एसआई भर्ती के लिए कमेटी बनायी गयी है. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार फैसला लेगी. उन्होंने सुबह 7 बजे केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में मॉर्निंग वॉक की. मॉर्निंग वॉक के दौरान उन्होंने पेटेंड स्टॉर्क सहित पक्षियों की अठखेलियों को दूरबीन से निहारा. गाइड ने मुख्यमंत्री को पक्षियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने अधिकारियों से पांचना बांध के पानी पर भी चर्चा की. बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल 11 अक्टूबर को भरतपुर आये थे.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान के पशुपालकों को CM भजनलाल शर्मा का दिवाली गिफ्ट, किया ये बड़ा ऐलान