CM Bhagwant Mann targeted BJP Central parliamentary constituencies delimitation | Punjab: सीएम भगवंत मान ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा
Punjab Latest News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार (15 मार्च) को केंद्र पर संसदीय क्षेत्रों के चुनावी परिसीमन के जरि जरिए राजनीतिक विरोधियों को खत्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को कुचलने की इस कोशिश के खिलाफ सभी समान विचारधारा वाली पार्टियां हाथ मिलाएंगी. दरअसल, संसदीय क्षेत्रों की जनसंख्या के आधार पर परिसीमन का विरोध करने को लेकर तमिलनाडु में हुई एक सर्वदलीय बैठक के बाद इस मसले पर विवाद खड़ा हो गया है.
अब परिसीमन पर एक सवाल के जवाब में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि परिसीमन को लेकर केंद्र की मंशा ठीक नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि रणनीतिक रूप से उन राज्यों की (संसदीय) सीटें कम की जा रही हैं, जहां बीजेपी और उसके सहयोगी कमजोर हैं. जबकि उन राज्यों की सीटें बढ़ाई जा रही हैं, जहां बीजेपी का विभाजनकारी एजेंडा फल-फूल रहा है.
केंद्र के खिलाफ विरोधी पार्टियां मिलाएंगी हाथ
पंजाब के मुख्यमंत्री ने यहां कहा कि लोकतंत्र को कुचलने के लिए केंद्र सरकार के इस दमन के खिलाफ सभी समान विचारधारा वाली पार्टियां हाथ मिलाएंगी. मान ने कहा कि आप ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से बात की है. स्टालिन से इस मामले पर बात की. उनके दो मंत्री हमसे मिलने आ रहे हैं. हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे कितनी सीटें बढ़ाना चाहते हैं और किन क्षेत्रों में. हमने अपने अधिकारियों को इस पर तैनात कर दिया है और हमें पता चल जाएगा कि पंजाब में कितनी सीटें बढ़ेंगी या घटेगी.
कांग्रेस नेता भी जता चुके हैं चिंता
पंजाब के सीएम मान से पहले तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने पहले प्रस्ताव दिया था कि 1971 की जनगणना 2026 से शुरू होने वाले 30 वर्षों के लिए संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन का आधार होनी चाहिए. हाल ही में पंजाब कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने 2026 में होने वाले संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन पर गंभीर चिंता व्यक्त की और राज्य के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से इसके पक्ष और विपक्ष पर चर्चा करने और जरूरत पड़ने पर संयुक्त रूप से इसका कड़ा विरोध करने का आह्वान किया.
प्रताप सिंह बाजवा ने कहा था कि चूंकि हम पंजाब से हैं, इसलिए पंजाब के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को एक मंच पर आकर यह सोचना चाहिए कि हम इस बारे में क्या कर सकते हैं?
Amritsar News: अमृतसर के ठाकुरद्वार मंदिर पर हमला, 2 बाइक सवारों ने किया अटैक