Fashion

CM Atishi Visited Delhi Sports School along with Manish Sisodia ANN


Delhi News: मुख्यमंत्री आतिशी ने मनीष सिसोदिया के साथ बुधवार सुबह सिविल लाइंस स्थित दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल का दौरा किया. छात्रों ने तिलक लगाकर दोनों का स्वागत किया. उन्होंने डाइनिंग हॉल में छात्रों के साथ नाश्ता कर सुविधाओं का जायजा लिया. मुख्यमंत्री और मनीष सिसोदिया ने छात्रों की तैयारियों को जाना. उन्होंने टेबल टेनिस, तीरंदाजी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, मुक्केबाजी, तैराकी कर रहे खिलाड़ियों से भी मुलाकात की.

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि अब तक पढ़ाई और खेल को अलग-अलग माना गया है. यही कारण है कि बड़ी जनसंख्या होने के बावजूद ओलंपिक की पदक तालिका में हम बहुत नीचे होते हैं. दिल्ली सरकार इस अवधारणा को बदलने का काम कर रही है. दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल के जरिये माहौल बनाने की कोशिश जारी है. यहां खिलाडियों का खेल ही पढ़ाई होगी और देश का हर आदमी कह सकेगा कि खेल भी पढ़ाई है.

उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल का विजन दिल्ली को देश का स्पोर्ट्स कैपिटल बनाने का है. दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में छोटी उम्र से बच्चों को खेल के लिए सरकार तैयार कर रही है. ओलंपिक मेडल के लिए बच्चों को शानदार प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ओलंपिक मेडल से करीब लाने के लिए छात्रों को और सुविधाएं देगी. पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी छात्रों से संवाद भी किया. उन्होंने कहा, “10 साल पहले दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल मेरे लिए सपना था. आज सपने को पूरा होता देख भावुक कर देने वाला पल है.” 

छात्रों ने भी मुख्यमंत्री आतिशी और मनीष सिसोदिया के साथ अनुभव साझा किये. उन्होंने कहा कि दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में आने के बाद सोच बदली है. अब हमारा सपना खेल के जरिए नौकरी पाने का नहीं देश को ओलंपिक में गोल्ड दिलाने का है. छात्रों ने कहा कि पहले खेल में महारत हासिल कर नौकरी पाने का सपना रहता था. उन्होंने कहा कि स्कूल में दी जा रही सुविधा और ट्रेनिंग की बदौलत आज राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं. जल्द अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश के लिए मेडल जीतेंगे.

दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में छात्रों को कोच ट्रेनिंग देते हैं. शैक्षणिक और खेल प्रदर्शन का लगातार मूल्यांकन किया जाता है. वर्ल्ड-क्लास कोचिंग प्रदान करने के लिए पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और एक्सपर्ट को चुना गया है. विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स कोचिंग और सुविधाओं के अलावा स्कूल में स्पोर्ट्स साइंस सेंटर और एथलीट मॉनिटरिंग सिस्टम भी स्थापित किया गया है. इससे स्टूडेंट्स के खेल प्रदर्शन को बेहतर करने में मदद मिलती है. 

इस स्कूल की विशेषताएं-

-ऑडीटोरियम
-स्पोर्ट्स साइंस लैब 
-आईटी सेंटर रूम 
-टेबल टेनिस कोर्ट 
-स्विमिंग पूल 
-हॉस्टल मेस 
-मल्टीपर्पस रूम/ रीडिंग रूम 
-अकेडमिक ब्लॉक 
-वेटलिफ्टिंग हॉल 
-तीरंदाजी कोर्ट 
-वार्म-अप ट्रैक 
-4 मंजिला हॉस्टल 

क्या है दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल-

दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल पूरी तरह आवासीय है. छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल सुविधा उपलब्ध है. ओलंपिक खेल जैसे आर्चरी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, शूटिंग, वेटलिफ्टिंग, रेसलिंग, बॉक्सिंग, स्विमिंग, टेबल टेनिस और लॉन टेनिस के लिए प्रशिक्षण और सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली में सर्वे के आधार पर टिकट देगी AAP, कैसे तय होंगे उम्मीदवार? यहां समझें पूरी प्रक्रिया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *