CM Ashok Gehlot On PM Narendra Modi Statement On Red Diary – लाल डायरी नहीं,लाल टमाटर की बात करें : अशोक गहलोत का PM मोदी पर पलटवार
पीएम मोदी ने आज राजस्थान के सीकर में लाल डायरी का जिक्र करते हुए कहा कि आजकल लाल डायरी चर्चा में है. सुना है कि इसमें कांग्रेस के काले कारनामे दर्ज हैं. पीएम के बयान पर पलटवार करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पीएम लाल डायरी नहीं, लाल टमाटर और राजस्थान में सस्ते लाल सिलेंडर की बात करनी चाहिए. बता दें कि पीएम मोदी ने इस लाल डायरी का जिक्र करते हुए कहा था कि इसके पन्ने खुलेंगे तो सरकार का डिब्बा गुल हो जाएगा. कांग्रेस ने सरकार के चलाने के नाम पर लूट की दुकान चलाई है. लूट की इस दुकान का ताजा उदाहरण ही है ये लाल डायरी.