CM सैनी की तारीफ में कांग्रेस के दो विधायकों ने पढ़े कसीदे, विरोधी खेमे में लगने वाली है सेंध?
<p style="text-align: justify;"><strong>Haryana News</strong>: क्या हरियाणा में कांग्रेस अंतर्कलह से जूझ रही है या फिर कोई विधायक पाला बदलने वाले हैं? ऐसे सवाल तब उठने लगे जब कांग्रेस के खेमे के विधायक सीएम नायब सिंह सैनी की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए देखे गए. सीएम सैनी के काम की ना केवल तारीफ की बल्कि उन्हें बहुत बढ़ियां सीएम करार दिया. आखिरकार ये विधायक हैं कौन और क्या यह बयान कांग्रेस की मुसीबत बढ़ने के संकेत दे रहा है?</p>
<p style="text-align: justify;">इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के वो दो विधायक शैली चौधरी और गोकुल सेतिया हैं. शैली नारायणगढ़ और गोकुल सिरसा से विधायक हैं. दोनों ने सीएम सैनी के कामकाज की तारीफ की. सीएम सैनी ने अपने ‘धन्यवाद ज्ञापन’ यात्रा के सिलसिले में नारायणगढ़ और सिरसा पहुंचे थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सीएम की तारीफ में यह बोलीं कांग्रेस विधायक</strong></p>
<p style="text-align: justify;">नारायणगढ़ में सीएम के साथ स्टेज शेयर करते हुए शैली चौधरी ने कहा, ”य़ह नारायणगढ़ के लिए सम्मान की बात है कि हमारे सीएम मेहनती हैं. हमें गर्व है कि वह यहां से ताल्लुक रखते हैं. ना केवल नारायणगढ़ बल्कि पूरा राज्य उनके काम की तारीफ कर रहा है.” इसके साथ ही शैली चौधरी ने अपने क्षेत्र को लेकर सीएम के सामने मांगें रखीं. उन्होंने साथ ही कहा कि सीएम नारायणगढ़ की समस्या समझते हैं और उम्मीद है कि वे हमारे लिए अच्छा करेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सीएम ने दिया मुझे सम्मान- गोकुल सेतिया </strong></p>
<p style="text-align: justify;">सिरसा विधायक गोकुल सेतिया ने एक कार्यक्रम में कहा कि वह क्योंकि सीएम सैनी से प्रभावित हैं. उन्होंने कहा, ”मैंने डिप्टी कमिश्नर को एक निवेदन भेजा था और मैं सीएम का स्वागत करना चाहता था. लेकिन मुझे एयरपोर्ट के अंदर आने नहीं दिया गया. जब सीएम साब को पता चला कि मैं बाहर खड़ा हूं वह मेरे लिए तीन मिनट खड़े रहे, अपनी कार रोकी और सम्मान दिया.” दोनों ही नेताओं के हालिया बयान ने ऐसी अटकलें तेज कर दी हैं कि कांग्रेस के कुछ नेता पाला बदल सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="हरियाणा में आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े समेत 13 लोगों के खिलाफ FIR, इस मामले में हुई कार्रवाई" href="https://www.abplive.com/states/haryana/haryana-police-registered-fir-against-alok-nath-shreyas-talpade-and-11-other-people-in-fraud-case-in-sonipat-2869576" target="_self">हरियाणा में आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े समेत 13 लोगों के खिलाफ FIR, इस मामले में हुई कार्रवाई</a></strong></p>
Source link